BB18: चुम दरंग ने खुलकर किया अपने प्यार का ऐलान? करणवीर के लिए बोलीं- मेरा ही दिल है सर
3 days ago | 5 Views
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में हर साल कोई नई लव स्टोरी चर्चा का विषय बन जाती है। इस सीजन में भी करणवीर मेहरा और चुम दरंग का नाम छाया हुआ है। बिग बॉस 18 का सफर तेजी से ग्रैंड फिनाले की तरफ पढ़ रहा है और अब शो में बस गिनती के ही खिलाड़ी बचे हुए हैं। कशिश के एविक्शन के बाद अब विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोदकर जैसे खिलाड़ी बचे हुए हैं। इस बीच करणवीर मेहरा और चुम दरंग अलग ही लाइमलाइट लूट रहे हैं।
सलमान खान ने चुम दरंग को छेड़ा
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि चुम और करणवीर को देखकर लग ही नहीं रहा है कि शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। क्योंकि जहां बाकी खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं ये दोनों घर के भीतर अक्सर रोमांटिक मोड में ही नजर आते हैं। करणवीर मेहरा और चुम दरंग की प्रेम कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही है और इसी बीच फैंस इस जोड़ी को लेकर सुपर एक्साइटेड नजर आए। हालिया वीकेंड का वार में जब सलमान खान कंटेस्टेंट चुम को छेड़ते नजर आए तो उनका रिस्पॉन्स नोट करने लायक था।
चुम ने जताया करण के लिए प्यार
बिग बॉस 18 के खिलाड़ियों को एक टास्क किया गया था जिसमें उन्हें अपना अतीत मिटाना था। खिलाड़ियों को अपने अतीत की एक याद चुननी थी और उसे मिटाना था। चुम दरंग ने करणवीर मेहरा को बुलाया और कहा कि वह उनसे माफी मांगना चाहेंगी कि उन्होंने उनके इरादों को गलत समझा और उन पर सवाल उठाया। चुम ने उनकी दोस्ती पर सवाल उठाने के लिए करण से माफी मांगी। उन्हें करण की शर्ट पर अपने इमोशन्स लिखने थे और चुम दरंग ने पेन उठाकर लिखना शुरू किया तो सलमान खान ने एक्ट्रेस को छेड़ा और कहा- लिखोगी तो दिल पर ही लिखोगी।
सलमान खान को मिला यह जवाब
जिसके जवाब में चुम दरंग ने बहुत प्यार से जवाब दिया, "मेरा ही दिल है सर।" जिसके जवाब में सलमान खान बोले- अरे वाह। चुम दरंग के इस जवाब को इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट माना जा रहा है कि वह करणवीर से प्यार करती हैं। सोशल मीडिया पर चुम दरंग और करणवीर मेहरा का नाम ट्रेंड करने लगा और लोगों ने यह सवाल पूछना शुरू कर दिया कि करणवीर कब खुलकर एक्ट्रेस के लिए प्यार का इजहार करेंगे। किसी ने बिग बॉस से दोनों के लिए एक डेट अरेंज करने को कहा है तो किसी ने शादी को लेकर ही सवाल दाग दिया है।
ये भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक को माफ करने के मूड में नहीं मामा गोविंदा की पत्नी, कहा- वह मेरा कुछ नहीं है
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश