BB18: बिग बॉस के घर के अंदर भिड़ीं चाहत की मम्मी और ईशा की मां, देखिए शो का नया प्रोमो

BB18: बिग बॉस के घर के अंदर भिड़ीं चाहत की मम्मी और ईशा की मां, देखिए शो का नया प्रोमो

6 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के सदस्यों के बीच तो खूब सारी लड़ाइयां हुई हैं, लेकिन आने वाले एपिसोड में परिवार वालों के बीच नोकझोक होते दिखेगी। जी हां, सामने आए एक प्रोमो में ईशा सिंह की मम्मी और चाहत पांडे की मां आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, चाहत की मम्मी शालीन और ईशा के वायरल हो रहे रील्स पर कमेंट करती हैं जिसकी वजह से ईशा की मम्मी भड़क जाती हैं।

चाहत की मम्मी ने किया ईशा और शालीन पर कमेंट

प्रोमो की शुरुआत में चाहत की मम्मी चाहत, ईशा और ईशा की मम्मी के सामने कहती हैं, ‘शालीन जी के साथ वो गाड़ी की पूजा कर रही हैं। हजारों रीलें ईशा की वायरल हो रही हैं। बता रहे हैं कि आरती बहूरानी कर रही है कार की।’ मां की बात सुनकर चाहत हंसने लगती हैं। वहीं ईशा चिढ़ जाती है।

ईशा की मां ने दिया जवाब

ईशा की मां कहती हैं, ‘दिमाग के पैदल लोग होते हैं न जो अपने को बढ़ाने के चक्कर में दूसरों का गंदा दिखाते हैं। जब आपके पास बेटी हो न तब आपको दूसरों की बेटी को नहीं बोलना चाहिए। कब अपने पर वो चीज पलट जाए। आप वक्त नहीं जानते न।’

क्या बोल रहे हैं लोग?

प्रोमो देखने के बाद कुछ लोग चाहत की मम्मी का साइड ले रहे हैं। एक ने लिखा, ‘उन्होंने क्या गलत बोला? जो बाहर चल रहा है वही बताया। सबसे पहले ये बात तो सलमान ने उठाई थी।’ दूसरे ने लिखा, ‘ईशा ने सबके कैरेक्टर पर उंगली उठाई है। सही किया चाहत की मम्मी ने।’ वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाहत पर सवाल उठा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि चाहत का भी बाहर बॉयफ्रेंड है, लेकिन अभी उसकी मम्मी को उसके बारे में पता नहीं है।

यहां देखिए प्रोमो

ये भी पढ़ें: बोनी कपूर बोले- पुष्पा 2 भगदड़ में जबरन घसीटा गया अल्लू अर्जुन का नाम, बताया साउथ फैन्स का पागलपन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान    

trending

View More