BB18: लगातार गिर रही बिग बॉस की TRP, पब्लिक ने इस सेलेब्रिटी को बताया वजह
2 hours ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 की टीआरपी कुछ खास अच्छी नहीं आ रही है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म रियल खबरी ने बिग बॉस के बीते 5 सीजन की टीआरपी का डाटा शेयर किया तो फैंस शॉक्ड रह गए। जितनी खराब टीआरपी इस सीजन को मिल रही है इससे बुरा हाल सिर्फ सीजन 15 का रहा था। बाकी हर सीजन में सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो को इससे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। तो चलिए जानते हैं कि टीआरपी के मामले में बिग बॉस का रिकॉर्ड कैसा रहा है और इस सीजन को मिल रही खराब टीआरपी को लेकर पब्लिक का रिएक्शन कैसा है।
बिग बॉस के बीते सीजन्स में कैसी रही टीआरपी?
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में सीजन 13 से लेकर 15 तक लगातार टीआरपी में गिरावट देखने को मिली लेकिन फिर सीजन 16 में धमाकेदार कमबैक किया। इसके बाद सीजन 17 और 18 में टीआरपी लगातार गिरती चली गई है। लेकिन जितना बुरा हाल इस सीजन का रहा है उतना सिर्फ सीजन 15 में देखने को मिला था। बल्कि कहा जा सकता है कि तब टीआरपी इसके भी नीचे चली गई थी। यहां नीचे हम बिग बॉस के बीते सीजन्स की टीआरपी का वो आंकड़ा आपके साथ साझा कर रहे हैं जो रियल खबरी ने पब्लिक को बताया है।
#BB13 - 1.6
#BB14 - 1.2
#BB15 - 1.0
#BB16 - 1.7
#BB17 - 1.3
#BB18 - 1.1
शो की खराब टीआरपी पर पब्लिक का रिएक्शन
बिग बॉस की टीआरपी के इन आंकड़ों पर पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- एमसी स्टैन टॉप पर रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस को अभी और फ्लॉप होना है। बिग बॉस तुम अपने लाडले को गोद में खिलाओगे तो यही होगा। एक फैन ने लिखा- और बायस्ड बनो। देखना 0.9 आएगी अगले सीजन में। अभी भी मौका है। करणवीर मेहरा को फ्रंटफुट पर लाओ और फिर देखना टीआरपी में क्या तगड़ा बूम आता है। एक यूजर ने लिखा- इस सीजन को सुपर फ्लॉप बनाने के लिए बधाई हो लाडले। बता दें कि फैंस विवियन डीसेना को 'लाडला' बुलाते हैं।
तो इस वजह से खराब होती जा रही है टीआरपी?
रियल खबरी ने बिग बॉस की खराब होती टीआरपी के बारे में लिखा- बिग बॉस 15 के बाद एक और फ्लॉप सीजन देने की कलर्स टीवी को बधाई। बिग बॉस 18 को बहुत खराब टीआरपी मिल रही है और क्रिएटिव टीम सच में बंटाधार करने में लगी है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- सब लाडला की वजह से। करणवीर मेहरा के एक फैन ने लिखा- कल और आज दोनों ही दमदार एपिसोड थे, दोनों का क्रेडिट अविनाश मिश्रा को जाता है। इसी तरह के हर किसी ने इस बारे में अपने रिएक्शन्स दिए हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने बिग बॉस की खराब होती टीआरपी के लिए विवियन डीसेना को जिम्मेदार बताया है।
ये भी पढ़ें: BB18: विवियन ने बताया क्यों बोलते हैं उन्हें 'लाडला', कहा- मैं और सिद्धार्थ शुक्ला ही थे जो...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # करणवीरमेहरा