BB18: फिनाले से पहले लवकेश कटारिया ने बताया कौन ट्रॉफी लेकर आएगा, गेस कीजिए नाम

BB18: फिनाले से पहले लवकेश कटारिया ने बताया कौन ट्रॉफी लेकर आएगा, गेस कीजिए नाम

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त दर्शक ही नहीं, स्टार्स के बीच भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। 6 अक्टूबर को शुरू हुए इस शो को अब तीन हफ्ते बीत चुके हैं और कंटेस्टेंट के बीच कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होता नजर आ रहा है। एलिमिनेशन की प्रक्रिया भी तेज होती जा रही है।घर से तीन लोगों का सफर भी खत्म हो चुका है। दिन पर दिन सलमान खान का ये शो और भी दिलचस्प हो रहा है। इसी बीच अब बिग बॉस ओटीटी 3 फेम लवकेश कटारिया रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे हैं और उसी को विनर बता रहे हैं। आइए जानते हैं कौन है वो?

बिग बॉस 18 को फॉलो करते हैं कटारिया

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम लवकेश कटारिया हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में जब tellymasala संग इंटरव्यू में लवकेश से बिग बॉस 18 को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या वो इसके फॉलो कर रहे हैं। इस पर कटारिया ने झट से जवाब देते हुए कहा, ‘हां बीच-बीच में देखता हूं। रजत दलाल गया है न तो क्या फॉलो भी नहीं करेंगे भाई, क्या बात कर रहे हो?’

इसलिए विनर बन सकता है रजत

इसके बाद जब लवकेश से पूछा गया कि गेम कैसा लग रहा है। इस पर उन्होंने कहा, 'बहुत बढ़िया लग रहा है। रजत के मन में जो आ रहा है वो बोल रहा है। घर के बाकी लोगों की तरह नहीं है कि इसके सामने बोल रहा है बाकी के सामने नहीं, मतलब हर बार ही एक ऐसा बंदा होता है जो अपनी राय दूसरों के सामने रखता है, ठीक ऐसा ही कैरेक्टर रजत का है, जो उसके दिल में होता है वो बोल देता है। तो सबसे बेस्ट ही वही होता है। क्योंकि अगर आप अपने अंदर रखोगे बातें तो कोई फायदा नहीं है, आप दिख ही नहीं पाओगे। बाकी लोग भी हैं जो चुगलियां कर रहे हैं, कम से कम अपना भाई बढ़िया कर रहा है उसके लिए मेरी दुआएं हैं। भाई ट्रॉफी लेकर आएगा।'

ये भी पढ़ें: 'रॉकस्टार' की शूटिंग में आई थी यह बड़ी मुश्किल, रणबीर कपूर के पापा ने दिया सॉल्यूशन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More