BB18: अविनाश की मम्मी ने ईशा को मतलबी कहा, इस सदस्य को बताया बेटे का सच्चा दोस्त

BB18: अविनाश की मम्मी ने ईशा को मतलबी कहा, इस सदस्य को बताया बेटे का सच्चा दोस्त

3 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के सदस्य अविनाश मिश्रा की मम्मी संगीता मिश्रा ने मीडिया को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने विवियन डीसेना को अविनाश का सच्चा दोस्त बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने विवियन की खूब तारीफ भी की, लेकिन हैरान कर देनी वाली बात ये है कि उन्होंने अविनाश की दोस्त ईशा सिंह को मतलबी कहा। इसके साथ ही, संगीता ने करण वीर मेहरा के बारे में भी बात की।

संगीता ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सलमान सर ने वीकेंड का वार पर बहुत सही बात बोली थी। अगर ईशा, अविनाश की सच्ची दोस्त होती तो उसने ये सवाल नहीं उठाया होता। वो अविनाश का इस्तेमाल कर रही है। जब भी साथ देने की बात आती है तब वो पीछे हट जाती है। वो रजत के पास चली जाती है, यह सोचकर कि रजत भाई उसे नॉमिनेशन से बचाएंगे। तो मुझे वो सच्ची दोस्त तो नहीं लगी।’

संगीता से टेली मसाला ने पूछा कि अविनाश और ईशा के बीच सिर्फ दोस्ती है या फिर उससे ज्यादा कुछ है? इस पर संगीता ने कहा, ‘दोस्ती है। अगर इससे ज्यादा कुछ होता तो ईशा, अविनाश पर सवाल नहीं उठाती। वो अपने दोस्त पर विश्वास करती। साफ पता चल रहा है कि ईशा गेम को ऊपर रख रही है, दोस्ती को नहीं।’

इसके बाद संगीता से पूछा गया कि घर में अविनाश को सच्चा दोस्त कौन है। संगीता ने विवियन का नाम लिया। संगीता ने कहा, ‘उनकी एक अलग इमेज है जिस तरीके से करण वीर कर देते हैं लड़ाई झगड़ा उस तरीके से वो कभी नहीं करेंगे। वाे बहुत अच्छे हैं। इसमें कोई दोराह नहीं है।’

ये भी पढ़ें: BB 18 New Promo: चाहत की मां लगाएंगी रजत की क्लास, सामने आएगा अविनाश-चाहत का सच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान    

trending

View More