BB18: अविनाश ने आधी रात ईशा को बताई दिल की बात, कहा- 'कांप रहा हूं…’, पलटकर मिला ये जवाब

BB18: अविनाश ने आधी रात ईशा को बताई दिल की बात, कहा- 'कांप रहा हूं…’, पलटकर मिला ये जवाब

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 में अब और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। ये शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट जीत के लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। ऐसे में आज का वीकेंड का वार भी बेहद खास होने वाला है। आज सलमान खान फुल एक्शन में नजर आएंगे। यानी कंटेस्टेंट की क्लास लगनी तय है। इसी बीच अब अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपनी फीलिंग्स को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

आधी रात अविनाश-ईशा ने शेयर की फीलिंग्स

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पूरे सीजन में अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में रहे हैं। ऐसे में अब इन दोनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आधी रात एक-दूसरे से धीमी आवाज में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अविनाश, ईशा से फुसफुसाते हुए कहते हैं, 'तुम ये बातें क्यों कह रही हो? मेरा गेम से ध्यान भटक रहा है। तुम्हें वो सब कहने की जरूरत नहीं थी जो तुमने कहीं। तुम्हें सच में जरूरत नहीं थी। मुझे सिर्फ हमारी चिंता है। कृपया ऐसा मत करो। मैं अंदर से कांप रहा हूं। ये मेरे साथ कभी नहीं हुआ। तुम दोबारा ये मत करना, मैं तुमसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं। मेरे मन में सच में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं। अगर तुम कुछ कहना चाहती तो अभी कह दो। तुम क्या महसूस करती हो।'

ईशा ने दिया ये जवाब

अविनाश की बातें सुनने के बाद ईशा कहती हैं, 'ऐसा लगता है कि तुम्हें ये सब बातें कहने की जरूरत नहीं है जो तुमने अभी मुझसे कही हैं। तुम्हें ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। बस इतना कह रही हूं कि हम सच में अच्छे दोस्त हैं। मैं वापस आऊंगी। हम वाकई अच्छे दोस्त हैं। बस इतना ही।' ईशा ने बातचीत के दौरान अविनाश को बार-बार अपना अच्छा दोस्त कहा।

ये भी पढ़ें: पोर्नोग्राफी केस में ED की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरी पत्नी का नाम न घसीटें'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान    

trending

View More