BB18: 'गुम है…' शो की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं अविनाश मिश्रा, एक्ट्रेस ने बताया सच
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में जीत को लेकर अब घरवालों के बीच काफी घमासान मचा है। ऐसे में अब शो और कंटेस्टेंट को लेकर स्टार्स के रिएक्शन भी सामने आने शुरू हो चुके हैं। कुछ शो के कंटेंट तो कुछ कंटेस्टेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शो में आए एक्टर अविनाश मिश्रा काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। घर के अंदर जहां अविनाश की ईशा सिंह और एलिस कौशिक की दोस्ती काफी चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब उनका नाम 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्ट्रेस भाविका शर्मा के साथ डेटिंग को लेकर जुड़ रहा है। ऐसे में अब खुद भाविका ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
भाविका ने बताया अविनाश संग डेटिंग का सच
बिग बॉस 18 अविनाश शुरू से खुद को सिंगल बता रहे हैं। तो वहीं, बाहर उनका नाम 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्ट्रेस भाविका शर्मा के साथ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में हाल ही में भाविका ने इंडियन फोरम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस से अविनाश मिश्रा संग डेटिंग की खबरों पर सवाल किया गया। इस सवाल पर भाविका ने कहा- 'नो कमेंट'। मतलब भाविका ने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। ऐसे में अब फैंस के बीच इस बात को लेकर फिर से सस्पेंस बन गया है।
लीप के बाद बदल गया पूरा शो
बता दें कि स्टार प्लस पर आने वाला 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा ही ऊपर रहा है। बीते दिनों शो में लंबा लीप आया है, जिससे न सिर्फ कहानी बल्कि किरदार भी पूरी तरह से बदल गए हैं। मेन लीड में पुराने किरदारों में सिर्फ भाविका शर्मा यानी सिव ही बची हैं।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ का पोस्ट; 'मैं अपने परिवार…'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश