BB18: घरवालों को बॉयफ्रेंड का सच बताते हुए फूट-फूटकर रोईं एलिस, कहा- उसने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हारे साथ...

BB18: घरवालों को बॉयफ्रेंड का सच बताते हुए फूट-फूटकर रोईं एलिस, कहा- उसने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हारे साथ...

1 month ago | 5 Views

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में अब रिलेशनशिप ड्रामा शुरू हो चुका है। शो में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ शो में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। शो में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर सामने आ रही है। इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में एलिस कौशिक से सारा अरफीन खान से अपने कथित बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन की बात करते हुए रोती नजर आ रही हैं। उन्हें सलमान खान से कंवर का शादी से इनकार करने वाली बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

सलमान की बात सुनकर फूट-फूटकर रोईं एलिस

बिग बॉस 18 का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में एलिस कौशिक सारा अरफीन से बात करते हुए रोती नजर आ रही हैं। एलिस कहती हैं, 'उसने मुझे ऐसे अप्रोच किया था। उसने कहा था कि मुझे तेरे साथ लाइफ में सेटल होना है। मैं तुझसे शादी करना चाहती हूं। जब सर ने मेरे से बोला तो मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी। तुझे नहीं पता कि जो बोला गया वो क्यों बोला गया। मैं उसे नहीं छोड़ सकती हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है।' ये कहते हुए एलिस लगातार रोती नजर आईं। वहीं बाकी घरवाले उन्हें समझाते दिखे।

सलमान ने बताया उनके बॉयफ्रेंड का सच

बता दें कि इससे पहले एक प्रोमो सामने आया , जिसमें सलमान खान कहते हैं कि एलिस करण को आपने बताया है कि बाहर किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया है, लेकिन जिसकी बात कर रही हैं वो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यूज दे रहा है। ये सुनते ही एलिस कहती हैं, ऐसा नहीं हो सकता है। इस पर सलमान कहते हैं, उसने कहा है कि मैंने ये नहीं कहा, मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया। एलिस और हम नहीं है। दबंग खान के मुंह से उस शख्स की सच्चाई सुनकर एलिस उनके सामने ही रोने लगती हैं।

ये भी पढ़ें: क्या सुधर रहे हैं विवियन और करण के रिश्ते? मधुबाला एक्टर की बात सुनकर इमोशनल हुए खतरों के खिलाड़ी के विनर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More