BB OTT: सना सुल्तान की उर्दू का हुआ टेस्ट तो खुल गई पोल, अरमान मलिक बोले- इसका मतलब यह...

BB OTT: सना सुल्तान की उर्दू का हुआ टेस्ट तो खुल गई पोल, अरमान मलिक बोले- इसका मतलब यह...

5 months ago | 32 Views

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें होस्ट अनिल कपूर जमकर सना सुल्तान खान की खिंचाई कर रहे हैं। कंटेस्टेंट सना सुल्तान अभी तक बिग बॉस हाउस में टिकी हुई हैं और लगातार अपनी नजाकत और तहजीब का शो ऑफ करती रहती हैं। इस वीकेंड का वार में अनिल कपूर सना सुल्तान की असलियत सबके सामने लाते दिखाई पड़ेंगे। नए एपिसोड में अनिल कपूर सना सुल्तान की उर्दू का टेस्ट लेते दिखेंगे।

इस वीकेंड का वार में खिंचेगी सना की टांग

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सना सुल्तान बातचीत के दौरान नैजी के साथ बैठी हुई हैं और अनिल कपूर उनसे पूछते हैं कि सना जी आपसे कुछ उर्दू के लफ्ज कहूंगा और आपको उनका मतलब बताना है। अनिल कपूर ने पहला शब्द बोला और सना ने इसका जो जवाब दिया उस पर अनिल कपूर ने कहा- बहुत ज्यादा गलत बोला आपने। इस पर सना सुल्तान ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा- बहुत ज्यादा मुश्किल पूछ रहे हैं आप। अनिल कपूर ने इसके बाद अगला शब्द बोला और सना के चेहरे का रंग ही उड़ गया। 

सबके सामने खुल गई सना सुल्तान की पोल

अनिल कपूर ने अगला शब्द पूछा तो सना सुल्तान ने कहा- यह कहां-कहां से लफ्ज लेकर आ रहे हैं आप? इस पर पास ही बैठे अरमान मलिक के चेहरे पर अलग ही खुशी दिखी और उन्होंने कहा- यह इतने दिन से पागल बना रही थी इसका मतलब हमें, कि इसे उर्दू आती है। इसी एपिसोड में अनिल कपूर सना सुल्तान की खिंचाई शिवानी कुमारी से भी करवाते नजर आएंगे। क्योंकि शिवानी कुमारी से अनिल कपूर पहले सना सुल्तान की और फिर नैजी की एक्टिंग करने को कहेंगे। इस पर शिवानी पूरे अंदाज में दिखाएंगी कि कैसे सना अपनी नजाकत का दिखावा करती हैं।

ये भी पढ़ें: खाने में थूकने वाले वीडियो पर बढ़ा बवाल, 'शबरी' के बाद अब सोनू सूद का दूसरा ट्वीट- धर्म कोई भी हो...

#     

trending

View More