BB OTT 3: मेकर्स ने क्यों बंद की लाइव फीड? अंदर चल क्या रहा है, सामने आई चौंकाने वाली वजह
5 months ago | 33 Views
अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का हर रोज एक एपिसोड तो जियो सिनेमा पर प्रसारित होता ही है, लेकिन इसके अलावा जियो सिनेमा पर ही दर्शक इस शो की लाइव फीड भी देख पाते हैं। यह लाइव फीड 24x7 चालू रहती है जिसमें घर के भीतर कौन खिलाड़ी क्या कर रहा है यह सब बिना किसी फिल्टर का कट के देखा जा सकता है। बुधवार को वक्त के लिए यह लाइव फीड बंद कर दी गई थी जिसके बाद फैंस में खलबली मच गई कि आखिर मेकर्स ने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे क्या वजह है? अब ऐसा किए जाने की वजह सामने आ गई है, जो कि काफी शॉकिंग है।
क्यों बंद की गई BB की लाइव फीड?
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी ने एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि बिग बॉस हाउस के भीतर माहौल काफी खराब हो गया था जिसके चलते मेकर्स को लाइव फीड बंद करना पड़ा। दरअसल लव कटारिया और साई केतन राव के बीच का झगड़ा अलग ही लेवल पर जा चुका है और दोनों की बीच झगड़े में हदें पार होने लगीं तो मेकर्स के पास लाइव फीड बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा, लेकिन दोनों के बीच क्या हुआ है, यह दर्शकों को एपिसोड में जरूर दिखाया जाएगा।
लव को मारने दौड़े थे साई केतन राव
वो अलग बात है कि एपिसोड में दर्शकों को एडिटेड और कई कट लगाने के बाद का हिस्सा देखने को मिलेगा लेकिन बिग बॉस हाउस में लव और साई के बीच क्या हुआ है, इसका जवाब तो एपिसोड में ही मिलेगा। बता दें कि बिग बॉस हाउस में मंगलवार को लव और साई के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था। साई ने लव कटारिया को गाली दी थी जिसके बाद लव ने भी गाली बक दी। क्योंकि साई के लिए उनकी मां ही सब कुछ हैं इसलिए बिना देर किए वो लव को मारने के लिए दौड़े। हालांकि रणवीर शौरी ने उन्हें रोक लिया।
लव कटारिया ने मांगी थी साई से माफी
इसके बाद सभी खिलाड़ी साई को लेकर अलग चले गए लेकिन वो काबू में नहीं आए। साई ने घर का सामान फेंकना और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। आज कुछ क्लिप में लव कटारिया को साई से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगते दिखाया गया है लेकिन साई केतन राव ने इस पर उन्हें कोई खास रिस्पॉन्स नहीं दिया। एक वायरल क्लिप में दिखाया गया है कि अरमान साई को समझाते हैं कि उसने गाली दी और तूने भी गाली दी। अब वो माफी मांग रहा है तो दिल बड़ा करते हुए उसे माफ कर दे और बात खत्म कर।
ये भी पढ़ें: जब ओरी को जाह्नवी कपूर का बॉयफ्रेंड समझ बैठे थे गुलशन देवैया, बोले- मैं बहुत...
#