BB OTT 3: कौन तय करेगा फाइनल तक का सफर? दीपक चौरसिया ने लगाया इन 2 खिलाड़ियों पर दांव
5 months ago | 30 Views
जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया बिग बॉस हाउस में काफी लंबा सफर तय करने में कामयाब रहे। अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में दीपक चौरसिया की एंट्री काफी चर्चा में रही थी, लेकिन शो में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बिग बॉस ओटीटी 3 में उन्हें ज्यादातर बिस्तर में आराम करते या फिर किसी दूसरे के झगड़े में अपना ओपिनियन देते ही देखा गया। अब जब हाल ही में उन्हें एविक्ट कर दिया गया है तो दीपक चौरसिया ने घर के अंदर की सिचुएशन और उनके हिसाब से किसे फाइनल में होना चाहिए इस बारे में बताया है। दीपक चौरसिया के मुताबिक विशाल पांडे और शिवानी कुमारी टॉप 2 कंटेस्टेंट हो सकते हैं।
कौन तय करेगा फाइनल तक का सफर?
दीपक चौरसिया ने सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि मुझे नहीं पता कि फाइनल में कौन किस आधार पर जाता है, लेकिन मैं विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को फाइनल में देखना चाहूंगा। मैं यह भी चाहूंगा कि विशाल के साथ-साथ लवकेश भी फाइनल तक जाएं। दीपक चौरसिया ने कहा कि फाइनल में जाते हुए मैं इन तीनों को तो कम से कम देख ही रहा हूं। इसके अलावा टॉप 5 के नामों पर भी प्रेडक्शन देते हुए दीपक चौरसिया ने कहा कि उनके मुताबिक सना और साई केतन राव में भी काफी पोटेंशियल है।
घर में अब बचे हैं अब गिनती के खिलाड़ी
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अब गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं। दीपक चौरसिया के बाद सना और अदनान शेख को भी बाहर कर दिया गया था। अब घर के अंदर साई केतन राव, विशाल पांडे, अरमान मलिक, लव कटारिया, शिवानी कुमारी, रणवीर शौरी और सना जैसे खिलाड़ी बचे हुए हैं। इनमें से कौन बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 तक का सफर तय कर पाएगा और कौन सा खिलाड़ी इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा इस सवाल का जवाब जानने के लिए पब्लिक बेताब है।
मेकर्स ने इस बार शो में लाए ये बदलाव
हर कंटेस्टेंट के फॉलोअर्स पूरा जोर लगा रहे हैं ताकि अपने पसंदीदा खिलाड़ी को जिता सकें। शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह भी लग रहा है कि इस सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले शो 2 हफ्ते और आगे खिसका दिया जाए। हालांकि इस बारे में अभी तक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाना बाकी है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार अनिल कपूर को बतौर होस्ट लाया गया है लेकिन साथ ही साथ, घर के अंदर फोन ले जाने की इजाजत देकर मेकर्स बहुत बड़ा ट्विस्ट लाए हैं।
ये भी पढ़ें:anupama: क्या 'काव्या' ने छोड़ दिया अनुपमा सीरियल? लीप के बाद मदालसा शर्मा क्यों हैं शो से गायब
#