BB OTT 3: विशाल पांडे और सना मकबूल ने फिर मिलाया हाथ, साथ में यह नया प्रोजेक्ट करने की खबर
4 months ago | 31 Views
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर रहीं सना मकबूल और विशाल पांडे फिर एक बार स्क्रीन पर साथ नजर आने को तैयार हैं। बिग बॉस के बाद अब फिर एक बार दोनों को स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। शो के बाद दोनों ही कंटेस्टेंट साथ में सोशल मीडिया पर नजर आ चुके हैं, लेकिन क्या दोनों साथ में कोई प्रोजेक्ट भी करते नजर आ सकते हैं? इस सवाल का जवाब फैंस काफी वक्त से जानना चाहते थे, तो लीजिए आपका इंतजार खत्म हुआ।
साथ में यह नया प्रोजेक्ट करेंगे सना-विशाल
सना और विशाल पांडे को हाल ही में दिल्ली में स्पॉट किया गया था। दोनों ही अपने दोस्त लव कटारिया से मिलने के लिए पहुंचे थे। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक विशाल पांडे और सना मकबूल साथ में एक म्यूजिक वीडियो करने जा रहे हैं। दोनों इस वीडियो की शूटिंग जॉर्जिया में करेंगे। गाने की थीम और इस तरह की कुछ खास जानकारियां अभी रिवील नहीं की गई हैं। बिग बॉस हाउस में विशाल और सना की दोस्ती पक्की हुई थी और घर से बाहर आने के बाद भी विशाल पांडे सना मकबूल और लव कटारिया को सपोर्ट करते नजर आए थे।
बिग बॉस ओटीटी 3 में खूब बटोरीं सुर्खियां
बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल को लगातार सेलफिश होने के लिए घेरा जाता रहा था, लेकिन बाद में यही चीज उनके फेवर में गई। कई खिलाड़ियों ने उन्हें इस बात के लिए कॉल आउट किया कि वह सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। हालांकि बात में सना मकबूल ने यह शो जीता और साबित किया कि शो में आकर जीतने के बारे में सोचने में कुछ गलत नहीं है। वहीं बात करें विशाल पांडे की तो वह बिग बॉस ओटीटी 3 में थप्पड़ कांड के लिए चर्चा में रहे थे। कृतिका मलिक को लेकर कमेंट किए जाने के बाद अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था जिस पर काफी हंगामा हुआ था।
ये भी पढ़ें: Video: प्रोटेस्ट रैली में हंसते नजर आए विवेक अग्निहोत्री, वायरल हुआ वीडियो, स्वरा भास्कर ने किया रिएक्ट
#