BB OTT 3 Update: विशाल के इविक्शन के बीच आ गई इस कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर,लोग बोले- गेम पलट दिया

BB OTT 3 Update: विशाल के इविक्शन के बीच आ गई इस कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर,लोग बोले- गेम पलट दिया

5 months ago | 37 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में इविक्शन को लेकर भयंकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। 24 जुलाई को जियो सिनेमा ने विशाल पांडे के इविक्शन का पोस्ट कर दिया था। अब इविक्शन टास्क का प्रोमो आने के बाद खबरें हैं कि शिवानी कुमारी का सफर बिग बॉस से खत्म हो चुका है। हालांकि दर्शकों को इस पर भरोसा नहीं हो रहा। वजह शिवानी शो में ड्रामा क्रिएट कर रही हैं साथ ही उन्हें सब्सक्राइबर्स का भी सपोर्ट है।

शिवानी होंगी आउट?

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस घरवालों को इविक्शन टास्क देंगे। इसमें पेपर में उस सदस्य का नाम लिखना है जिसे घर से निकालना चाहते हैं। घरवाले अपना-अपना कारण देंगे कि उन्हें जिसे नॉमिनेट किया है वह बेघर होना क्यों डिजर्व करता है। अब Biggbossott3.tazakhabar का एक पोस्ट वायरल है। इसमें लिखा है, ब्रेकिंग और अपडेट: कंटेस्टेंट को नॉमिनेटेड सदस्यों में से इविक्ट के लिए किसी को वोट करने का टास्क दिया गया था ना कि सेव करने का।

घरवालों ने दिया धोखा?

साई केतन और रणवीर ने लव कटारिया को वोट किया। अरमान, कृतिका और शिवानी ने विशाल को। सना, नेजी, लव और विशाल ने शिवानी को। इस तरह से शिवानी को सबसे ज्यादा वोट मिले। इस आधार पर इस वीक उनका पत्ता कट जाएगा। इसके साथ अपडेट भी है कि वोटिंग के आधार पर अभी तक लग रहा है कि शिवानी आउट होगी हालांकि कोई ट्विस्ट आ गया तो कुछ नहीं कहा जा सकता।

क्या ऑडियंस वोट से बचेंगी शिवानी?

इस पोस्ट पर लोगों के काफी सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि अभी तक तो विशाल के बाहर जाने की खबरें थीं। एक ने कमेंट किया है, शिवानी जिनके साथ रहती है उन्हीं ने इविक्ट करवा दिया। एक ने लिखा है, बिग बॉस ने गेम पलट दिया। एक और कमेंट है कि शिवानी को घरवाले आउट कर देंगे फिर वोटिंग से तय होगा। एक और ने लिखा है, मुझे लगता है कि ऑडियंस वोट मैटर करेगी। बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स खोल रखी हैं। एक ने लिखा है, विशाल फिनाले में जाने लायक नहीं।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 reaction: विशाल पांडे के इविक्शन पोस्ट पर भड़की उनकी टीम, लगाया बायस्ड होने का आरोप


#     

trending

View More