B B OTT 3 Promo: अरमान मलिक ने इविक्शन से पहले सना सुल्तान को किया बॉडी शेम, लोग बोले- घटिया सोच का है
5 months ago | 37 Views
बिग बॉस से दीपक चौरसिया के बाद सना सुल्तान और अदनान शेख के निकलने की खबर लगभग तय मानी जा रही है। अब इविक्शन टास्क का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अरमान और सना सुल्तान का भयंकर झगड़ा हुआ है। दरअसल टास्क के दौरान सना को चिढ़ाने के लिए अरमान ने सना की हाइट पर कमेंट किया। सना ने टास्क के बाद उन्हें बॉडी शेमिंग पर जमकर लताड़ा। रणवीर शौरी ने कहा कि अरमान को माफी मांग लेनी चाहिए। अरमान ने अपनी गलती नहीं मानी और बोले कि वह सॉरी नहीं बोलेंगे जो करना है कर ले।
सना से क्या बोले अरमान
बिग बॉस के डबल इविक्शन टास्क की एक क्लिप बिग बॉस तक पर शेयर की गई है। इसमें अरमान सना सुल्तान के लिए बोलते हैं, अगर हील्स उतारकर चलती हो तो ऐसा नहीं लगता कि ये बच्चा किसका गुम गया ले के जाओ इसको औऱ जोर से हंसते हैं। इसके बाद सना बोलती हैं, मैं अरमानजी का जीना हराम कर दूंगी। फिर सना रणवीर शौरी के सामने अरमान से कहती हैं, आज आपने मेरी हाइट पे मेरे फेस पर मजाक उड़ाया। इस पर अरमान सफाई देते हैं, मैंने कहा, ये बच्चा किसका घूम रहा है।
अरमान ने नहीं मानी रणवीर की बात
सना बोलती हैं, ये हाइट पर बॉडीशेम करना नहीं हुआ तो क्या हुआ? इस पर अरमान बोलते हैं, समझने वाले पता नहीं क्या समझेंगे। रणवीर अरमान से बोलते हैं, यह जोक ज्यादा लग रहा है। थोड़ा अपने को टोन डाउन करो। उसने आपके ऊपर कोई पर्सनल कमेंट नहीं मारा। अगर उसे बुरा लगा तो आप सॉरी बोल दे। इस पर अरमान कहते हैं, बॉडी शेमिंग वाला ऐसा कोई शब्द नहीं बोला, तुझे जो समझना है समझ।
सना ने अरमान को कहा विलन
सना चिल्लाती हैं, आप डिप्लोमैटिक हो। आप बोलते हो कि हम तो किसी को बॉडी शेम नहीं करते। हम तो ऐसे पर्सनल कमेट्स पास नहीं करते, आप करते हो। अरमान गुस्से में बोलते हैं, कहा और सॉरी नहीं बोल रहा चल बोल अब क्या बोलेगी, काम कर अपना। सना बोलती हैं,चाहिए भी नहीं आपका सॉरी। सना गुस्से में बोलती हैं, अरमान मलिक बिग बॉस हाउस के विलन हैं। इस क्लिप पर कई कमेंट्स हैं। लोग अरमान पर गुस्सा निकाल रहे हैं। एक ने लिखा है, अरमान कुछ भी बोलता है। एक और कमेंट है, इसकी सोच चीप है। एक और ने लिखा है, अरमान मलिक घटिया आदमी है।
ये भी पढ़ें: भारतीयों से भी बदतर हैं अमेरिकी, भड़कीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोलीं- जो बाइडेन ने…
#