BB OTT 3: बाहर तो घूम रहा हूं… रेप के आरोप के बीच अरमान के बिगड़े बोल, लोग बोले- जेल भेजो
5 months ago | 39 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अरमान मलिक पर रेप के आरोप के चर्चे फिर से तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक एफआईआर की कॉपी भी वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह अरमान के रेप केस से जुड़ी है। इस बीच बिग बॉस हाउस से एक झगड़े की क्लिप भी शेयर की जा रही है। इसमें अदनान अरमान से झगड़ रहे हैं। अदनान गुस्से में कहते हैं कि पता है तुझ पर क्या लगा है। इस पर अरमान ने जवाब दिया, फिर भी बाहर घूम रहा हूं। इस क्लिप पर बिग बॉस के दर्शक भड़के हुए हैं। लिख रहे हैं कि शो से बाहर आने के बाद अरमान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
घर के अंदर लाए बाहर की बातें
अरमान मलिक को शुरुआत से दो बीवियों की वजह से ट्रोल किया जा रहा था। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स आईं के उन पर नाबालिग के साथ रेप का भी आरोप है, साथ ही पॉक्सो एक्ट लगा है। यह मामला अब तक घर के बाहर ही चर्चा में था। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख के आने के बाद इस मैटर पर घर में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। एक झगड़े के दौरान अरमान गुस्से में अदनान से कहते हैं बोल। इस पर वह जवाब देते हैं, तू बोल ना तेरे पे क्या लगा है?
अरमान बोले- सब पर लगते हैं आरोप
इस पर अरमान कहते हैं, अरे सबपे लगता है। जो कुछ करता है, सबपे लगता है। इस पर अदनान कहते हैं, पता है दुनिया जानती है। इस पर अरमान बोलते हैं, दुनिया का क्या है, बाहर घूम रहा है ना तेरा पापा। अदनान पूछते हैं कौन? अरमान जवाब देते हैं, बाहर घूम रहा हूं ना। अदनान फिर से अरमान को उकसाते हैं दोनों के बीच झगड़ा होता है। रणवीर शौरी अरमान को समझाते हैं कि इसका बिग बॉस हाउस से कोई लेना-देना नहीं है।
लोग बोले- पुलिस इसको अरेस्ट करे
एक यूजर ने इस क्लिप पर लिखा है, अरमान मलिक को ये भारी पड़ जाएगा बाहर। एक और ने लिखा है, मैं चाहती हूं पुलिस आकर इसको अरेस्ट कर ले। एक और ने लिखा है, निकालो इसको नहीं तो बॉयकॉट करो। एक ने लिखा है, पायल भी इन्वॉल्व है इस केस में। एक ने सपोर्ट में लिखा है, जब तक आरोप साबित ना हो वह निर्दोष है। एक कमेंट है इसको प्रमोट करके बिग बॉस भी गलत कर रहे हैं। एक ने लिखा है, पैसे का घमंड इसका कोई भरोसा नहीं ये कर भी सकता है रेप।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: बिग बॉस ने बदल दिया ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का सबसे बड़ा नियम, खत्म किया फैंस का दबदबा
#