BB OTT 3: इसका बाप आया था बकवास करके गया…विशाल के पिता के लिए अरमान का शॉकिंग कमेंट, भड़के दर्शक

BB OTT 3: इसका बाप आया था बकवास करके गया…विशाल के पिता के लिए अरमान का शॉकिंग कमेंट, भड़के दर्शक

4 months ago | 33 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में फिनाले करीब है। इस बीच विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच दुश्मनी खत्म होती नहीं दिख रही। हाल ही में लवकेश कटारिया ने सबके सामने बताया कि विशाल पहले भी अरमान को किस्मतवाला बोल चुके हैं। क्योंकि उनकी 2 बीवियां हैं। यह बात सुनने के बाद अरमान ने जमकर भड़ास निकाली है। इस बार अरमान के निशाने पर विशाल पांडे के पिता थे। सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल है। इसे देखकर लोग अरमान को घटिया बता रहे हैं।

विशाल के पिता के लिए ये बोले अरमान

वायरल क्लिप में अरमान बोल रहे हैं, उस दिन इसका बाप आया था, विशाल का। कैमरे पर बकवास करके गया है कि मेरा बेटा दूध का धुला है। आज लवकेश ने दोबारा ये बात बोली कि विशाल ने बाहर ये । इस पर शिवानी बोलती हैं, ये भी बोला था कि अरमान नहीं बचते तो सही रहता, अब मुझे बहुत गम हो रहा है। अरमान बोलते हैं कि होने दे गम मुझे कोई फर्क पड़ रहा है।

अरमान को लोगों ने कहा बदतमीज

एक यूजर ने कमेंट किया है, फादर के लिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। एक ने लिखा है, दोस्त ही खराब हैं विशाल के। एक ने लिखा है, अरमान तमीज से बोल, सबके फादर रिस्पेक्टेड होते हैं। एक कमेंट है, कितना बदतमीज है अरमान। खुद कैसे बोलता है, दूसरों को तमीज सिखाता है। सलमान शो होस्ट करता तो इसकी वाट लगाता। कई लोगों ने शिवानी को भी ट्रोल किया है।

लोगों ने शिवानी और कटारिया को भी कहा गलत

एक ने लिखा है, विशाल ने शिवानी को सच्चे दिल से बहन माना पर शायद ये किसी की बहन बनने के लायक नहीं है। एक ने लिखा है, शिवानी और कटारिया दोस्ती नहीं निभा सकते हैं। कई लोगों ने अरमान को निकालने की बात लिखी है। इसी क्लिप पर ट्विटर पर भी अरमान को काफी नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,ये घटिया इंसान को भी बिग बॉस मेकर्स सपोर्ट कर रहे हैं जिसको अक्ल नहीं है कि वो किसी के फादर के बारे में बात कर रहा है। घटिया शो घटिया हरकतें।

पेरेंट्स के आने के बाद ये बोले थे अरमान-कृतिका

बता दें कि विशाल को अरमान ने थप्पड़ मारा उसके बाद उनके पेरेंट्स शो पर आए थे। उन्होंने अरमान को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद कृतिका बाद में अरमान से बोली थीं कि उन्होंने अंकल, आंटी को नमस्ते किया और उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। इस पर अरमान ने कहा था कि उनका फर्ज है सम्मान देना। कृतिका ने कहा था कि बाहर वे लोग कभी भी मिले तो उनसे दिक्कत नहीं है बस उनके बेटे से है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल की शादी नहीं करवाना चाहती थीं डिंपल कपाड़िया, अब कहा- भगवान का शुक्र है कि...

#     

trending

View More