BB OTT 3 Highlights: सना सुल्तान ने जाते-जाते शिवानी के साथ किया ये कैसा बर्ताव? हुईं ट्रोल
5 months ago | 37 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 से सना सुल्तान बाहर हो चुकी हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल जाते वक्त जब सना सबसे मिल रही थीं तो उस वक्त शिवानी कुमारी भी मिलने पहुंचीं। सना ने उनके साथ जो बर्ताव किया उसे लोग अनप्रोफेशनल मान रहे हैं। शिवानी सना के पीछे-पीछे घूम रही थीं फिर भी सना गुस्से में थीं और जाते वक्त उन्हें झिड़कती रहीं। इस क्लिप पर लोगों के कई तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं।
सना ने झिड़का शिवानी का हाथ
बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले के नजदीक है। ऐसे में बैक टु बैक 3 कंटेस्टेंट्स का शो से सफर खत्म हो चुका है। इनमें दीपक चौरसिया, सना सुल्तान और अदनान शेख शामिल हैं। इविक्शन के बाद सना सुल्तान की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें सना विशाल और सना मकबूल से मिलती हैं। फिर नेजी से मिलती हैं। शिवानी आकर सना का हाथ पकड़ती हैं तो सना उन्हें झिड़क देती हैं और आगे बढ़ जाती हैं। शिवानी मायूस होकर पूछती हैं, सना मुझसे क्यों गुस्सा हो?
शिवानी से नाराज रहीं सना
सना आगे बढ़ जाती हैं और गुस्से में अपना सामान पैक करने लगती हैं। शिवानी अंदर जाती हैं। सना से बोलती हैं, सना माफ कर दो जो भी है। सना उनसे हाथ छुड़ाती हैं और बोलती हैं, हां ठीक है मैं जा रही हूं। शिवानी बोलती हैं, तुम ऐसे जाओगी? इस पर सना कहती हैं, तुम कामयाब हो गई ना? मुझे जाने दो ना सबसे मिलना है। इसके बाद सना सबसे मिलती हैं।
लोग बोले- शिवानी सही लग रही है
कई लोग समझ नहीं पा रही कि सना सुल्तान ने शिवानी के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया। एक यूजर ने लिखा है, धर्म से जुड़ी कट्टरता है औऱ कुछ नहीं। इस पर दूसरे दर्शक ने जवाब दिया है कि शिवानी ने उसका टास्क खराब किया था। एक ने लिखा है जलन। एक और ने कमेंट किया है, शिवानी जैसे-जैसे गेम में बढ़ रही है उतनी सही लग रही है। कई लोग हैरानी जता रहे हैं कि सना ऐसे क्यों बर्ताव कर रही है। कुछ ने लिखा है कि सना का ये तरीका प्रोफेशनल नहीं है। एक यूजर ने लिखा है कि शिवानी ने सना को टास्क में डिस्टर्ब किया जिसकी वजह से उसका आगे का सफर खत्म हुआ। इसलिए नाराज है।
ये भी पढ़ें: anupama spoiler: अनुज बताएगा कैसे हुआ यह हाल, कहां गई अनुपमा की बेटी आध्या? #