BB OTT 3: अदनान शेख ने कहा- यह सब उनके खून में है, इंटरव्यू में बताई एल्विश-कटारिया की हिस्ट्री
5 months ago | 46 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख की एंट्री के बाद से माहौल काफी गर्म हो चुका है। अदनान ने घर में घुसते ही लव कटारिया और विशाल पांडे की दोस्ती में दरार डालने का काम शुरू कर दिया है। लव कटारिया और एल्विश यादव के साथ अदनान शेख का 36 का आंकड़ा है और अदनान के शो में आते ही बाहर एल्विश यादव ने एक वीडियो पोस्ट करके यह भी कह दिया था कि अभी तक वो शो नहीं देख रहे थे लेकिन अब हर एपिसोड देखेंगे क्योंकि वो लव और अदनान के बीच की टक्कर देखना चाहते हैं कि कौन किस पर भारी पड़ेगा। इसी बीच अब अदनान का वो इंटरव्यू भी चर्चा में है जो उन्होंने शो में आने से पहले दिया था।
दोस्ती के सवाल पर कहा- यह सब उनके खून में है
अदनान शेख ने बिग बॉस हाउस में कदम रखने से पहले द खबरी को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा, "कटारिया से तो दोस्ती नहीं हो सकती। मुझे तो नहीं लगता। पर हां, ऐसा नहीं कि मेरे को नहीं करना है। वो अगर अच्छे से रहा तो मुझे भी कोई दिक्कत नहीं है, पर मुझे पता है कि उन लोगों के खून में है। उसका घर ही इसी पर चलता है। क्योंकि यह अभी का नहीं है।" अदनान ने हालांकि लव से दोस्ती के दरवाजे खुले रखे हैं, लेकिन यह भी साफ कर दिया है कि उनका क्लैश काफी पुराना है और दोस्ती की संभावना बहुत कम है।
'इनकी जर्नी ही हम पर वीडियो बनाने से शुरू हुई'
बात जब अदनान के उस वीडियो का आया जिसमें उन्होंने एल्विश के लिए चूड़ियों वाली बात कही थी तो इसके जवाब में अदनान ने कहा, "आपने दो-तीन बार बोल दिए कि एल्विश के लिए मैंने जो वीडियो बनाया था चूड़ी वाला, लेकिन आप इन लोगों की हिस्ट्री में जाओगे ना, तो इन लोगों की जो जर्नी है ना वो शुरू ही हुई है हम लोगों के ऊपर वीडियो बनाने से। तो यह जो रोस्टिंग वगैरह का कल्चर चलते आया है ये इन लोग सालों से रोस्ट करते आए हैं।" इसके अलावा अदनान ने बताया कि कैसे उनके फैंस की तुलना सलमान खान के फैंस से की जाती थी।
अदनान ने कहा- ये चीजें सदियों से चली आ रही हैं
अदनान शेख ने कहा, “ये लोग बिग बॉस शो में आज जो आ रहे हैं, और सलमान खान सर के शो में आकर ये लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। ये उन्हीं सलमान खान सर को उल्टा सीधा बोल रहे थे और उनके फैंस और हमारे फैंस को एक बराबर बोल रहे थे कि अदनान, फैजू और इन लोगों के फैन और सलमान खान के फैंस एक बराबर हैं। तो ये कोई डिग्रेडिंग वाली बात नहीं है, यह बहुत फक्र वाली बात है कि हम लोगों के फैंस को इन लोगों ने जोड़ा सलमान खान के फैंस से। तो यह चीजें सदियों से चली आई हैं तो इस वजह से वो ट्राएंगल तो बन नहीं सकता। पर विशाल और मेरी दोस्ती तो वैसी ही रहेगी। लेकिन जो भी है, देखते हैं सब शो में जाने के बाद मालूम पड़ेगा। क्योंकि सब लोग यहां पर आखिरी में गेम खेलने ही आए हैं।”
ये भी पढ़ें: yrkkh twist: दादी-सा के सामने गिड़गिड़ाएंगे फूफा-सा, पैर पकड़कर मांगेंगे माफी, कहेंगे…
#