BB 18: विवियन नहीं यह कंटेस्टेंट बनेगा विनर? फराह खान बोलीं- उसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है पूरा घर
15 days ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान खिलाड़ियों से मुखातिब होंगी। मेकर्स ने प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें फराह खान को अप्रत्यक्ष रूप से यह इशारा करते देखा जा सकता है कि करणवीर मेहरा शो के लिए सबसे ज्यादा टीआरपी ला रहे हैं। फराह खान ने जिस तरह करणवीर मेहरा की तारीफों के पुल बांधे हैं उससे यह भी माना जा रहा है कि इस बार का सीजन करणवीर मेहरा ही जीतने वाले हैं।
करणवीर के इर्द-गिर्द घूम रहा बिग बॉस हाउस
कमेंट सेक्शन में तो फैंस ने करणवीर मेहरा को अभी से सीजन का विनर बताना शुरू कर दिया है। रोहित शेट्टी होस्टेड शो 'खतरों के खिलाड़ी' के विनर रहे करणवीर मेहरा उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने विवियन डीसेना को कांटे की टक्कर दी है। विवियन डीसेना इस सीजन में लाडला नाम से मशहूर हुए हैं और वह लगातार यह दावा करते रहे हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी वही घर लेकर जाएंगे। लेकिन क्या वाकई ऐसा होने वाला है? इस सवाल का जवाब तो ग्रैंड फिनाले एपिसोड में ही मिलेगा।
क्या इस सीजन के कन्फर्म विनर हैं करणवीर?
लाल कपड़ों में शो होस्ट करने पहु्ंचीं फराह खान ने नए प्रोमो वीडियो में कहा, "बिग बॉस में आपका स्वागत है जिसे बाहर की दुनिया में करणवीर मेहरा शो के नाम से भी जाना जा रहा है।" फराह खान के ऐसा कहते ही करण ने हाथ जोड़कर फराह खान का अभिवादन किया। फराह खान ने करणवीर मेहरा के लिए एक मेडल भिजवाया और कहा, "यह मेडल तुम्हारे लिए है करण। मेरी तरफ से और तुम्हारे सभी चाहने वालों की तरफ से, क्योंकि यह पूरा घर ही तुम्हारे इर्द-गिर्द घूम रहा है।" करण की तारीफ होती देख दिग्विजय और बाकी कंटेस्टेंट उन्हें ईर्ष्या की नजर से देख रहे थे।
फराह ने सिद्धार्थ शुक्ला से की करण की तुलना
फराह खान ने कहा कि उन्होंने इससे पहले एक खिलाड़ी को इसी तरह टारगेट किए जाते देखा था और वह सीजन जीत गया था। उस कंटेस्टेंट का नाम था सिद्धार्थ शुक्ला। फराह खान का यूं करणवीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला के साथ किया जाना लोगों को हालांकि अच्छा नहीं लगा। कई लोग इस बात पर फराह खान को घेरते नजर आए। लेकिन कई फैंस फराह खान के इस बयान को बिग बॉस 18 में सिद्धार्थ शुक्ला के कन्फर्म विनर होने का हिंट मानकर चल रहे हैं। बता दें कि सलमान खान भी मौके-बेमौके करण की तारीफ कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी के बेटे को जब हो गई थी बीमारी, कहा- इंजेक्शन खरीदने के लिए नहीं थे पैसे और फिर...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश