BB 18: क्यों फीका है बिग बॉस का यह सीजन? विवियन डीसेना ने ईशा को बताई वजह

BB 18: क्यों फीका है बिग बॉस का यह सीजन? विवियन डीसेना ने ईशा को बताई वजह

2 months ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में कुछ खास एक्शन देखने को अभी तक नहीं मिला है। सलमान खान होस्टेड शो से अभी तक कुल दो एविक्शन हो चुके हैं लेकिन अभी तक ना ही एक्शन और ना ही फन के मामले में कुछ खास देखने को मिला है। घर के भीतर हर कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन किसी भी खिलाड़ी में अभी तक वो बात नजर नहीं आई है कि उसे इस सीजन की ट्रॉफी का दावेदार कहा जा सके। इसी बीच एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें विवियन डीसेना घरवालों की एक सबसे बड़ी कमी सामने रख रहे हैं।

सामने आया विवियन-ईशा का ये वीडियो

बिग बॉस 18 की 24x7 फीड से निकाला गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें विवियन डीसेना और ईशा सिंह गार्डन एरिया में बैठकर बातें कर रहे हैं। ईशा सिंह के साथ बातचीत में विवियन ने बताया कि क्यों दर्शकों को इस सीजन में खास एक्शन देखने को नहीं मिल रहा है और क्या वजह है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट नहीं दे पा रहा है। विवियन का कहना है कि सभी खिलाड़ी यह सोचने में लगे हैं कि वो स्क्रीन पर क्या करते हुए अच्छे दिखेंगे।

कंटेस्टेंट ने बताई 90% लोगों की गलती

विवयन डीसेना ने ईशा सिंह से कहा, "यहां पर 90 प्रतिशत लोगों का पता है प्रॉब्लम क्या है। यह 90 प्रतिशत लोगों का प्रॉब्लम है। मैं इसमें गलत भी हो सकता हूं। लेकिन यहां प्रॉब्लम यह है कि मुझे क्या करना चाहिए यह सोचने की बजाए यह सोचते हैं कि मैं क्या करता हुआ सही लगूंगा।" ईशा सिंह इस बात पर विवियन डीसेना से पूरी तरह सहमत नजर आईं। उन्होंने कहा कि आप बिलकुल सही कह रहे हैं।

विवियन ने शायराना अंदाज में रखी बात

ईशा ने कहा कि आप बिलकुल ठीक बात कह रहे हैं, यह सबका-सबका प्रॉब्लम है यहां पर। विवियन ने कहा कि अभी यहां पर यह डिसकशन चल रहा था कि किसी को अपनी पर्सनल लाइफ दिखानी है और किसी को नहीं दिखानी है। किसी को हां करना है और किसी को ना करना है। ईशा सिंह ने कहा कि आप सही कह रहे हैं यह तो क्रैश कोर्स चालू है यहां पर सबका। विवियन ने कहा कि इसीलिए मैंने बाहर जाकर एक शेर पढ़ा कि धागों से कहानियां बुनोगे तो इस बात का ध्यान रखना कि कभी-कभी कुछ धागे कच्चे रह जाएंगे। ईशा सिंह विवियन के इस शेर से काफी इंप्रेस नजर आईं।

ये भी पढ़ें: मोहब्बत में होश खो बैठी एक्ट्रेस, प्रेमी को सबक सिखाने लिए कर डाला कांड, अब पहुंची सलाखों के पीछे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More