BB 18: चाहत और चुम में किसे मिल रहा पब्लिक सपोर्ट? जानिए पूरे बवाल पर क्या बोली पब्लिक

BB 18: चाहत और चुम में किसे मिल रहा पब्लिक सपोर्ट? जानिए पूरे बवाल पर क्या बोली पब्लिक

1 month ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का हालिया एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहा। टाइम गॉड टास्क के बीच चाहत पांडे और चुम दरंग आपस में भिड़ जाते हैं और इस दौरान बहुत कुछ ऐसा होता है जिसको लेकर विवाद हो रहा है। कुछ फैंस चुम दरंग की साइड हैं तो कुछ चाहत पांडे को सपोर्ट कर रहे हैं। असल में टास्क के दौरान चाहत और चुम दरंग के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है और टास्क के बाद चुम जाकर चाहत से पूछती हैं कि उन्होंने काटा क्यों? चाहत के मना करने पर चुम अगली बार उनके दांत तोड़ देने की धमकी देती हैं। चलिए अब जानते हैं कि इस पूरे एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चर्चा चल रही है।

चुम और चाहत में किसकी थी गलती?

बिग बॉस 18 की दोनों खिलाड़ियों को इस मामले में पब्लिक का सपोर्ट मिला हुआ है। शो से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने चुम और चाहत के झगड़े की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- यहां पर चुम चाहत के साथ क्या कर रही हैं? वह पहले भी उनके साथ काफी एग्रेसिव रही हैं। लेकिन हर बार अपने स्वभाव के चलते बच निकलती हैं। फोटो में चुम को चाहत पर फिजिकली हावी होते देखा जा सकता है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- चुम सच में उसकी हरकतों से दादागिरी करती नजर आ रही थी।

किसको मिल रहा पब्लिक का सपोर्ट?

यूजर ने लिखा- चुम के गु्स्से का लेवल हमेशा ही बहुत ऊपर रहता है। वहीं एक शख्स ने लिखा- चुम बहुत चालाक है, यह हमेशा ही एग्रेसिवली फिजिकल हो जाती है टास्क में, और कोई भी उसे पॉइंट आउट नहीं करता। देखते हैं कि इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान इस बारे में बात करते हैं या नहीं। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने चुम दरंग के खिलाफ किए हैं। वहीं चाहत पांडे के सपोर्ट में रियल खबरी ने X हैंडल पर लिखा- चाहत पांडे असली चुड़ैल है। उसने टास्क के दौरान चुम दरंग को काट खाया। दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट में भी कई लोग चुम को ही रोस्ट करते नजर आए। हालांकि कुछ ने चाहत के खिलाफ भी कमेंट किए हैं।

झगड़े के बाद 'खबरी' ने चलाया सर्वे

बिग बॉस 18 में हुए इस घमासान के बाद रियल खबरी ने एक सर्वे भी चलाया जिसमें उन्होंने चुम दरंग और चाहत पांडे में किसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है यह देखने की कोशिश की। जो फैंस चुम का सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें पोस्ट लाइक करने को कहा गया और जो फैंस चाहत पांडे को सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें पोस्ट रीट्वीट करने को कहा गया। नतीजा यह रहा है कि चुम दरंग को सपोर्ट करने वालों की संख्या ज्यादा पाई गई। अब वीकेंड का वार में देखना यह होगा कि सलमान खान किसे सही और किसे गलत बताते हैं। या फिर वह अनबायस्ड रहकर दोनों को उनकी गलतियों के बारे में बताएंगे।

ये भी पढ़ें: शुक्रवार का वार में रवि किशन करेंगे रजत से सवाल, पूछा-आजकल आप कंबल के अंदर..., प्रोमो रिलीज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # चाहतपांडे    

trending

View More