BB 18: इस कंटेस्टेंट के जीतने का पूरा-पूरा चांस? पब्लिक को भा रहा एक्ट्रेस का दबंग अंदाज
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में फीमेल कंटेस्टेंट जब कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं तभी मेकर्स ने बड़ा खेल कर दिया। एक साथ तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में दाखिल हुए, और तीनों ही लड़कियां थीं। तीनों फीमेल कंटेस्टेंट्स का एक साथ बिग बॉस हाउस में जाना, खिलाड़ियों के लिए साफ संदेश था कि वो शो में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। घर में नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई और फिर पुराने खिलाड़ियों का बाहर होना भी जारी रहा। इस बीच बिग बॉस हाउस में गिनती की फीमेल कंटेस्टेंट बाकी रह गई हैं।
किस फीमेल कंटेस्टेंट के जीतने का चांस?
इस बीत सवाल यह है कि जितनी कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में बाकी रह गई हैं उनमें से जनता किस पर प्यार लुटा रही है? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए खबरी ने एक सर्वे किया और बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले इस प्लेटफॉर्म ने अपनी X पोस्ट में पूछा- आपके हिसाब से अभी घर के भीतर मौजूद सबसे मजबूत फीमेल कंटेस्टेंट कौन सी है? इस सवाल का जवाब देने के लिए फैंस टूट पड़े और इस पोस्ट पर जमकर कमेंटबाजी हुई। तो चलिए जानते हैं कि जनता का प्यार किस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है।
फॉलोअर्स ने लिए इन खिलाड़ियों के नाम
क्या पब्लिक एडिन का सपोर्ट कर रही है या फिर उन्हें चुम दरंग ज्यादा स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी लग रही हैं? क्या सारा अरफीन खान के जीतने का चांस ज्यादा है या फिर श्रुतिका शो के फिनाले एपिसोड तक जाएंगी? इसी तरह के सवालों का जवाब जानने के लिए किए गए इस सर्वें में एक यूजर ने कमेंट किया- मेरे हिसाब से चुम दरंग सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं, जिस तरह से वो अपना पॉइंट रखती हैं और टास्क में अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं। वहीं दूसरे फॉलोअर ने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा- चाहत पांडे सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं।
किस फीमेल कंटेस्टेंट को जनता का सपोर्ट?
एक शख्स ने लिखा- चुम दरंग सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं। वहीं एक ने कमेंट किया- चुम और चाहत दोनों ही स्ट्रॉन्ग कंटेन्डर हैं। किसी ने चुम को अपनी बात रखने और हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए सबसे स्ट्रॉन्ग बताया तो किसी ने लिखा- कशिश का नाम भी लिया जाना चाहिए। कमेंट सेक्शन में सबसे ज्यादा नाम अगर किसी कंटेस्टेंट का लिखा गया तो वह चुम दरंग ही हैं। बता दें कि चुम को शुरू में घर के भीतर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था लेकिन एक्ट्रेस इस सिचुएशन में डटकर खड़ी रहीं और अभी तक शो में बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: BB 18: नॉमिनेशन्स में जमकर हुई दगाबाजी, लपेटे में आए करणवीर और दिग्विजय राठी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश