BB 18 WKV: हो सकता है डबल इविक्शन, कट सकता है एलिस का पत्ता, जानें और किस पर खतरा
1 month ago | 5 Views
बॉस 18 में विनर की रेस में कई फ्लैटफॉर्म्स पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। इस बीच इस हफ्ते के इविक्शन पर भी लोग अपनी राय दे रहे हैं। शो का अपडेट देने वाले कुछ ट्विटर हैंडल्स का दावा का है कि इस वीक डबल नॉमिनेशन हो सकता है। लोग लिख रहे हैं कि वे किन दो कंटेस्टेंट्स को बाहर देखना चाहते हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि टाइम गॉड बने दिग्विजय को बिग बॉस कशिश को सुरक्षित करने का पावर देते हैं।
एलिस पर लटकी तलवार
बिग बॉस 18 तक ने X हैंडल पर पोस्ट किया है, बिग बॉस 18 के घर में डबल इविक्शन हो सकता है। आपको क्या लगता है, कौन से दो कंटेस्टेंट्स जाएंगे? इस पर कई लोगों ने एलिस का नाम लिखा है। एक यूजर ने लिखा है, उम्मीद करती हूं ये बग्गा और एलिस होंगी। एक और ने लिखा है, बग्गा और एलिस प्लीज उन्हें बाहर करो। एक और कमेंट है, एलिस बग्गा। एक यूजर ने कमेंट किया है, कशिश कपूर और एलिस इस हफ्ते जाएंगी। एक ने लिखा है, एलिस और कशिश जाएंगी इसके बाद सारा और बग्गा को भी आउट करो। एक कमेंट है, कोई शक नहीं है कि एलिस और बग्गा निकल रहे हैं, फालतू में बेड घेर रखा है। एक ने लिखा है, मैं एलिस चाहती हूं, कशिश नहीं क्योंकि वह अच्छी प्लेयर है। मैं बग्गा को निकलते देखना चाहती हूं लेकिन वह नॉमिनेटेड नहीं है।
कशिश को बचाएंगे दिग्विजय
एक यूजर ने लिखा है दिग्विजय टाइम गॉड है वह कशिश को बचा सकता है। अगर डबल इविक्शन हुआ तो चाहत और एलिस जाएंगी। नहीं बचाया तो कशिश और एलिस जाएंगी। कुछ लोगों को यह भी लग रहा है कि चाहत को सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है। कुछ को ये भी लग रहा है कि टाइम गॉड को पावर मिला तो अविनाश को बाहर कर देगा। हालांकि बिग बॉस ने टाइम गॉड को कशिश को सेव करने का पावर दिया है तो ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि दिग्विजय क्या कदम उठाते हैं।
ये कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेटेड
बता दें कि इस हफ्ते करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर और एलिस कौशिक नॉमिनेटेड हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजिंदर सिंह बग्गा मिनिमम गारंटी पीरियड लेकर आए हैं तो वह उसे पूरा करके ही जाएंगे।
ये भी पढ़ें: शाहरुख-आर्यन के मूवमेंट पर नजर रख रहा था जान की धमकी देने वाला, फैजान ने बताईं शॉकिंग बातें
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश