BB 18: मुंह पर की एक दूसरे की बेइज्जती, टाइम गॉड टास्क में भिड़े विवियन और करणवीर

BB 18: मुंह पर की एक दूसरे की बेइज्जती, टाइम गॉड टास्क में भिड़े विवियन और करणवीर

1 month ago | 5 Views

Bigg Boss 18 New Promo Video: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो का अगला एपिसोड अगले टाइम गॉड के लिए लड़ाई के नाम रहेगा। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल समेत दिग्विजय राठी भी इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। बिग बॉस घरवालों को अगला टाइम गॉड चुनने के लिए टास्क देंगे जिसमें उन्हें किसी एक खिलाड़ी की डॉल पैर से कुचलकर तोड़नी होगी और बताना होगा कि उसे क्यों टाइम गॉड नहीं बनाना चाहिए।

हो रहा है अगले टाइम गॉड का चुनाव

दिग्विजय राठी ने जहां एडिन के खिलाफ वोट किया, वहीं रजत दलाल ने शिल्पा शिरोदकर की डॉल कुचलते हुए कहा कि अगर वो टाइम गॉड बनीं तो बहुत क्लेश होगा और सबसे ज्यादा मेरे लिए होगा। तो मैं अपने बचाव के लिए शिल्पा जी को बाहर करना चाहूंगा। रजत दलाल को इतनी बुरी तरह अपनी डॉल तोड़ते देख शिल्पा ने पलटवार किया और कहा- आप शब्दों में तो मार ही देते हो, अब लात से भी मार ही दो। इस पर रजत कुछ खास नहीं बोल पाए और बस सोचकर रह गए।

बदला लेते दिखे विवियन-करणवीर

विवियन डीसेना ने इस दौरान करणवीर मेहरा का नाम लिया और उन्हें ज्ञान देते हुए कहा- एक टाइम गॉड का दिमाग से ठंडा और लोगों को बिलो द बेल्ट और पर्सनल अटैक ना करना जरूरी होता है। यह कहते हुए विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा की डॉल को कुचल दिया लेकिन बारी जब करणवीर की आई तो उन्होंने भी विवियन को छोड़ा नहीं। करणवीर ने विवियन की डॉल की धज्जियां उड़ा दीं और कहा- दो बार लगे इसको टाइम गॉड सही बनने के लिए।

किसके हिस्से में आएगी यह पावर?

करणवीर की बात पर विवियन डीसेना की बोलती बंद हो गई। अब जब पुराने टाइम गॉड रह चुके खिलाड़ी नए टाइम गॉड की किस्मत का फैसला कर रहे हैं, तो ऐसे में देखना यह है कि कौन सा खिलाड़ी बिग बॉस हाउस में टाइम गॉड बनकर अपनी और दूसरों की किस्मत का फैसला करेगा। बता दें कि विवियन, रजत, दिग्विजय और करणवीर टाइम गॉड बन चुके हैं, लेकिन अभी तक कई खिलाड़ियों के हाथ यह मौका नहीं लग पाया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस दफा कोई नया खिलाड़ी टाइम गॉड बनेगा।

ये भी पढ़ें: एआर रहमान को मोहिनी ने बताया पिता समान, अफेयर की खबरों पर म्यूजिशियन तोड़ी चुप्पी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More