BB 18: नॉमिनेशन्स में जमकर हुई दगाबाजी, लपेटे में आए करणवीर और दिग्विजय राठी

BB 18: नॉमिनेशन्स में जमकर हुई दगाबाजी, लपेटे में आए करणवीर और दिग्विजय राठी

2 days ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर लगातार आगे बढ़ रहा है। हर कुछ वक्त में कमजोर खिलाड़ी बाहर होते जा रहे हैं और इसी के साथ होता जा रहा है इस बात का फैसला, कि कौन-कौन कंटेस्टेंट इस शो का विनर बनने का माद्दा रखते हैं। बिग बॉस हाउस में अब गिनती के ही कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं, लेकिन इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स के बाद किसी और कंटेस्टेंट को अपने घर वापस जाना होगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

किस कंटेस्टेंट ने किया किसको नॉमिनेट

बिग बॉस तक ने अपनी पोस्ट में बताया कि 70 किलो की जिस एडिन को करणवीर पूरे वक्त अपनी पीठ पर लेकर घूमे उसने भी एक्टर को धोखा दिया। ऐसे में देखना होगा कि आगे करणवीर अपने गेम में क्या इंप्रोवाइजेशन लाते हैं। जानिए इस हफ्ते किस खिलाड़ी ने किसे नॉमिनेट किया है।

- रजत, सारा, अविनाश और विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा को नॉमिनेट किया।

- दिग्विजय, चुम दरंग, चाहत और रजत दलाल ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया।

- अविनाश, सारा, रजत और विवियन डीसेना ने चुम दरंग को नॉमिनेट किया।

- रजत, सारा, श्रुतिका, अविनाश और दिग्विजय राठी ने शिल्पा शिरोदकर को नॉमिनेट किया।

- कशिश, सारा और विवियन डीसेना ने दिग्विजय राठी को निशाना बनाया और चार लोगों ने अविनाश को निशाना बनाया।

इन पांच खिलाड़ियों के खिलाफ सबसे कम वोट

सबसे कम वोटों की बात करें तो श्रुतिका, बग्गा, रजत, एडिन और यामिनी के खिलाफ सबसे कम वोट आए। अब देखना यह होगा कि बिग बॉस हाउस में इस वोटिंग के बाद किसकी छुट्टी होती है और कौन बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले तक का सफर जारी रखेगा। बिग बॉस तक ने अपनी दूसरी पोस्ट में बताया कि इस हफ्ते कौन से खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं जिनके सिर पर एविक्श का खतरा मंडरा रहा है। हैरत की बात यह है कि फिर एक बार कुछ सबसे मजबूत खिलाड़ियों के नाम पर एविक्शन की तलवार लटक रही है।

किन खिलाड़ियों पर लटकी एविक्शन की तलवार

बिग बॉस 18 से इस हफ्ते खतरों के खिलाड़ी के विजेता रहे करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरंग और शिल्पा शिरोदकर में कोई एलिमिनेट हो सकता है। बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार में इस हफ्ते कोई एक खिलाड़ी बाहर हो सकता है। कमेंट सेक्शन की बात करें तो सबसे ज्यादा लोगों ने सारा अरफीन खान को बाहर किए जाने की बात कही है। हालांकि बीते कुछ वक्त में सारा ने बगि बॉस को काफी कॉन्टेंट दिया है, लेकिन क्या वह घर से बेघर होने वाले खिलाड़ियों में शुमार होंगी? यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: शोभिता शिवन्ना की मौत के बाद वायरल हुआ उनका आखिरी वीडियो, घर में संदिग्ध हालत में मिली थी बॉडी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More