BB 18: शिल्पा शिंदे ने फिर दिया करणवीर को धोखा, रजत दलाल से झगड़े में मिली खुली चुनौती
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को फिर एक बार उनकी दोस्त शिल्पा शिरोदकर से धोखा खाना पड़ा। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें करणवीर मेहरा और शिल्पा शिंदे के रिश्तों में खटास आते देखी जा सकती है। दरअसल एक टास्क के दौरान शिल्पा करण को धोखा देती हैं जिसके बाद रजत दलाल करणवीर को समझाने की कोशिश करते हैं कि कैसे शिल्पा हर बार उन्हें डिच कर रही हैं। लेकिन होता उलटा है, क्योंकि चिड़चिड़ाए करणवीर उलटा रजत दलाल से ही भिड़ जाते हैं।
शिल्पा शिरोदकर ने फिर दिया करण को धोखा
दरअसल शिल्पा शिरोदकर ने बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट करणवीर को डिच किया और कहा- करण मेरा साथ देता तो आज हालात बिलकुल अलग होते। बाद में इस मुद्दे पर बात करते हुए करणवीर मेहरा ने शिल्पा से कहा- अपने एक बेटे को बचाने के लिए दूसरे की बली चढ़ा दी? शिल्पा ने शालीनता से जवाब दिया- बिलकुल नहीं करण। करणवीर मेहरा ने कहा कि वही किया ना आपने जो मैं शुरू से बोले जा रहा हूं, बुरा लगा था मुझे जब मैं टाइम गॉड नहीं बना था। मुझे हर बार बुरा लग रहा है इस चीज पर।
करण ने शायराना अंदाज में सुनाया दिल का हाल
शिल्पा जी ने जब करणवीर से कहा कि करण मेरा रीजन अलग है। मैं चीजों को अलग तरह से सोचा। तब करणवीर ने शायराना अंदाज में उन्हें जवाब दिया और कहा- इस दोस्ती में मैं और कुछ ना कर सका था, समंदर भी पास था और घर भी जलता रहा। करणवीर मेहरा की इस बात पर शिल्पा ने अपना सिर पकड़ लिया और कुछ नहीं बोल सकीं। एक तरफ जहां शिल्पा ने करणवीर मेहरा को धोखा दिया वहीं दूसरी तरफ इसी बात को लेकर रजत दलाल का फिर एक बार करणवीर से झगड़ा हो गया।
रजत दलाल ने समझाया तो हुआ करण का झगड़ा
करणवीर मेहरा और शिल्पा जब रजत दलाल के साथ बैठे हुए थे तो रजत ने कहा- सबसे पहले वो (शिल्पा) साइन मारती हैं। सीखो साथ वाले से। अपने वालों को साइन नहीं मारतीं वो। शिल्पा फौरन खुद को डिफेंड करने लगीं और बोलीं- मैंने आपको कुछ बोला? करणवीर को यह बात बुरी लगी और उन्होंने कहा- इरिटेट मत कर वरना फिर मैं बोलना शुरू करूंगा। लेकिन रजत दलाल तो लड़ने के ही मूड में बैठे थे। उन्होंने कहा- बोल लो। रजत दलाल शिल्पा को आइना दिखाने बैठे थे और उन्होंने कहा- अगर आपको कुछ होता है तो करण छूटते ही बोलते हैं।
करणवीर मेहरा ने फिर रजत को दिया खुला चैलेंज
रजत करण की साइड से बोल रहे थे लेकिन हुआ उलटा, दोनों में झगड़ा हो गया। करणवीर मेहरा ने कहा कि कभी ऐसी बात हुई है जिस पर तू पलटा नहीं? रजत ने जवाब दिया कि पलटा हूं लेकिन बोलता तो हूं। मैं यहां पर हूं। रजत दलाल ने कहा कि कम से कम आग लगाकर तो नहीं जाता चार माचिस की तीली मारकर। करणवीर मेहरा ने पूछा- जेल में क्यों गया था? रजत ने कहा- क्यों बताऊं? तब करण हंसने लगे और यही बात रजत को बुरी लग गई। उन्होंने कहा- हंस मत फाड़ दूंगा। झगड़ा बढ़ गया, करण बोले- फाड़। करणवीर ने कहा- 200 किलोमीटर जाकर सॉरी बुलवाएगा। यहां सॉरी नहीं बुलवा पा रहा। खुल्ला बोल रहा हूं। मैं यहीं हूं।
ये भी पढ़ें: BB18: भड़के सलमान, अशनीर ने मांगी माफी, यहां देखिए दोनों की बातचीत का वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश