BB 18: शहजादा ने इस कंटेस्टेंट को दिया 'शकुनि मामा' का टैग, जानिए कौन सी आदत नहीं आई पसंद

BB 18: शहजादा ने इस कंटेस्टेंट को दिया 'शकुनि मामा' का टैग, जानिए कौन सी आदत नहीं आई पसंद

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का सफर लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में अब ड्रामा और एक्शन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शहजादा धामी की रजत दलाल के साथ जोरदार टक्कर होगी। अविनाश जहां करणवीर मेहरा से आए दिन भिड़ जाते हैं वहीं विवियन डीसेना ने घर के अंदर एक दो नहीं बल्कि कई दुश्मन बना लिए हैं। विवियन डीसेना का अथौरिटी के साथ अपनी सीनियॉरिटी दिखाना कई खिलाड़ियों को रास नहीं आता है और शहाजादा भी उन्हीं में शुमार हैं।

विवियन हैं बिग बॉस हाउस के शकुनि

विवियन डीसेना और शहजादा धामी के बीच हाल ही में माहौल बिगड़ गया जब दोनों के विचारों में विरोधाभास हो गया। झगड़े के दौरान टीवी सीरियल YRKKH का हिस्सा रह चुके एक्टर शहजादा धामी ने 'मधुबाला' फेम एक्टर विवियन डीसेना को 'शकुनि मामा' का टैग दे दिया। शहजादा का यह बयान उनकी इस ऑब्जर्वेशन के बाद आया कि विवियन अक्सर अपने बयान बदल देते हैं और घरवालों के साथ अलग-अलग बैठकर अलग-अलग बातें करते रहते हैं।

नॉमिनेशन्स लिस्ट में किस किसका नाम

शहजादा धामी के मुताबिक उनका यूं मौका देखकर पैंतरा बदलना और बार-बार अपनी बात से पलट जाना उन्हें शकुनी जैसे लोगों वाली लिस्ट में शामिल करता है। बता दें कि बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन्स में विवियन डीसेना समेत उन सभी बड़े खिलाड़ियों के नाम आए हैं जिनके शो में आगे जाने की संभावना जताई जा रही है। रजत दलाल, अविनाश और मुस्कान बामने समेत नायरा का भी नाम नॉमिनेशन्स लिस्ट में आया है। फैन थ्योरीज की मानें तो मुस्कान या नायरा में किसी एक के बेघर होने की सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्ममेकर सुनील बोले- पहली बार जब मिला खूबसूरत नहीं थीं, लेकिन उनकी...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More