BB 18 : अपनी मां से मिलकर इमोशनल हुए रजत दलाल, मम्मी ने पूछा- किसी ने परेशान किया क्या?

BB 18 : अपनी मां से मिलकर इमोशनल हुए रजत दलाल, मम्मी ने पूछा- किसी ने परेशान किया क्या?

2 days ago | 5 Views

इन दिनों शो बिग बॉस 18 काफी छाया हुआ है। शो में फैमिली वीक देखने को मिलने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कई कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों के प्रोमो वीडियो सामने आए थे, लेकिन अब रजत दलाल की मां का वीडियो आया है। प्रोमो में आप देखेंगे कि रजत जो शो में स्ट्रॉन्ग दिखते हैं वह अपनी मां से मिलकर काफी इमोशनल हो जाते हैं। इससे पता चलता है कि परिवार में रजत अपनी मां के काफी करीब हैं, जिसकी वजह से लंबे अरसे के बाद मिलकर वह काफी इमोशनल हो गए है।

रजत हुए इमोशनल

प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही रजत की मां बिग बॉस हाउस में एंट्री लेती हैं, वैसे ही रजत उन्हें देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाते। वह तुरंत ही अपनी मां को गले से लगा लेते हैं। इसके बाद मां भी रजत को प्यार से गुल्लू कहती हैं और फिर उन्हें गले से लगा लेती हैं। वह तुरंत रजत के आंसू भी पोछती हैं।

'रजत, तुम्हें किसी ने परेशान तो नहीं किया'

शो में रजत की मां उससे सवाल पूछती हैं कि क्या तुम्हें किसी ने परेशान तो नहीं किया? वह घर में मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स से भी मुलाकात करती हैं। वह ईशा से मिलते हुए उनकी तारीफ भी करती हैं। ईशा को रजत की मां अपनी बेटी जैसा बताती हैं और कहती हैं कि बहुत प्यारी है। बिग बॉस का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

कई कंटेस्टेंट्स फैमिली मेंबर से मिले

बिग बॉस हाउस में कई कंटेस्टेंट्स अपने फैमिली मेंबर से मिले। विवियन डीसेना की पत्नी, नूरन और उनकी बेटी ने भी घर में एंट्री ली, जिसे देखकर विवियन काफी खुश हो गए और तुरंत ही गले लगा लिया। इतना ही नहीं, करणवीर की बहन ने भी घर में एंट्री ली। इसके साथ ही, शिल्पा की बेटी भी बिग बॉस हाउस में आई। वह अपनी मां को देखते ही उनके पास दौड़ पड़ी। इस दौरान बिग बॉस हाउस में काफी इमोशनल पल महसूस किए गए।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू क्लिप हुआ वायरल, कोल्ड ड्रिंक्स और स्मोकिंग को लेकर कही थी ये बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More