BB 18: अब रजत दलाल के हत्थे चढ़े अविनाश, दुश्मनी लेकर बढ़ाया नॉमिनेशन का रिस्क

BB 18: अब रजत दलाल के हत्थे चढ़े अविनाश, दुश्मनी लेकर बढ़ाया नॉमिनेशन का रिस्क

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों का नाम काफी ज्यादा चर्चा में रहा है और इनमें से एक नाम है अविनाश मिश्रा का। अविनाश की बिग बॉस हाउस में कई खिलाड़ियों के साथ अनबन है और वह अक्सर किसी ना किसी कंटेस्टेंट के साथ उलझते नजर आ जाते हैं। खुद सलमान खान भी उन्हें इस मामले में सलाह दे चुके हैं लेकिन अविनाश का रवैया अभी तक तो बदलता नजर नहीं आ रहा। अब नए प्रोमो वीडियो में जो नजर आ रहा है उससे लगता है कि अविनाश को उनका यह बर्ताव भारी पड़ सकता है।

चाहत की वजह से भिड़ेंगे अविनाश-रजत

दरअसल अविनाश बीते काफी वक्त से चाहत पांडे से उलझ रहे हैं। कभी चाहत उन्हें छेड़ देती हैं तो कई बार वह खुद भी चाहत से भिड़ जाते हैं। नए प्रोमो वीडियो में रजत दलाल को अविनाश पांडे पर हावी होते देखा जा सकता है। वह अविनाश मिश्रा को चिल्ला चिल्लाकर बता रहे हैं कि इस घर के अंदर कोई भी लड़कियों से बदतमीजी नहीं करेगा। हालांकि बात को समझने की बजाए अविनाश लगातार रजत दलाल को और ज्यादा प्रवोक कर रहे हैं। लेकिन बात यहीं तक नहीं ठहरती।

करणवीर और विवियन की बीच बढ़ा क्लैश

सिचुएशन इस हद तक बिगड़ जाती है कि रजत दलाल धकेलते हुए अविनाश को एक पोल तक ले जाते हैं और अब भी अविनाश उन्हें उकसाना जारी रखते हैं। इसके बाद जब करणवीर मेहरा इस मुद्दे पर विवियन डीसेना से बात करने की कोशिश करते हैं तो वह साफ इनकार कर देते हैं जिसके बाद KKK विनर भी नाराज नजर आते हैं। लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आता है जब बिग बॉस घरवालों को शॉक बैंड पहनने को देते हैं और उन्हें बताते हैं कि जिस भी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा शॉक लगेंगे वो बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा।

क्या BB 18 से होगा अविनाश का पत्ता साफ?

प्रोमो वीडियो में चाहत, एलीस और शहजादा धामी को बिजली का झटका झेलते देखा जा सकता है। इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों को बिजली का शॉक लगता है। लेकिन फिर जब बिग बॉस श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे समेत कुछ खिलाड़ियों को कनफेशन रूप में बुलाते हैं तो अविनाश की शिकायतें खुलनी शुरू हो जाती हैं। घर के भीतर यूं तो इस तरह का ड्रामा कॉन्टेंट लाने की वजह बनता है, लेकिन क्या अविनाश के लिए बिग बॉस कोई सख्त एक्शन लेंगे। इस बात का जवाब फैंस को अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा।

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बास्टियन' में खाना खाने आए कस्टमर को लगा 80 लाख चूना, पार्किंग से चोरी हुई BMW कार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाश    

trending

View More