BB 18 New Promo: चाहत की मां लगाएंगी रजत की क्लास, सामने आएगा अविनाश-चाहत का सच
7 days ago | 5 Views
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का यह 18वां सीजन है और ग्रैंड फिनाले में बस गिनती के दिन बाकी रह गए हैं। शो में हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है लेकिन इन आखिरी हफ्तों तक आते-आते सेलेब्स का आत्मविश्वास डोलने लगता है। न्यू ईयर का मौका है और फिनाले भी करीब है, ऐसे में कंटेस्टेंट्स का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बिग बॉस ने उनके फैमिली मेंबर्स को शो में भेजने का फैसला किया है। बिग बॉस हाउस में हर साल फैमिली वीक आयोजित किया जाता है।
मेकर्स ने खास बनाया घरवालों का नया साल
फैमिली वीक जहां कुछ घरवालों के लिए बहुत अच्छा बीतता है, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए यह मुसीबत बन जाता है। तो चलिए जानते हैं कि इस फैमिली वीक किस खिलाड़ी को अपने किस परिवार वाले से मिलने का मौका मिला और नए प्रोमो वीडियो में क्या कुछ दिखाया गया है। बिग बॉस 18 के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सबसे पहले घरवालों को फ्रीज कर दिया जाता है और फिर पहले शिल्पा शिरोदकर को उनके परिवार से मिलने का मौका दिया जाता है। वह अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं। पहले करणवीर की मां उनसे मिलने आती हैं और इसके बाद घर में ईशा की मां कदम रखती हैं।
बिग बॉस में बहेगा भावनाओं का सैलाब
बिग बॉस हाउस में विवियन डीसेना की पत्नी की एंट्री काफी रोमांटिक दिखाई गई है, क्योंकि विवियन कहते हैं कि बिग बॉस आपकी बहू आई है और खुशी से झूम उठते हैं। हालांकि चाहत पांडे की मां फिर एक बार घर में कलह की वजह बनती नजर आ रही हैं। क्योंकि घर में कदम रखने के बाद उन्होंने अविनाश मिश्रा पर फिर एक बार गंभीर आरोप लगा दिए। पहले तो चाहत की मां अपनी बेटी से मिलीं और फिर अविनाश पर लड़कीबाज होने का आरोप लगाया और उन पर बैक टू बैक कई सवाल दाग दिए।
सामने आएगा अविनाश-चाहत का सच
चाहत पांडे की मां ने कहा, "चाहत वैसे कैरेक्टर की लड़की है नहीं, जैसा आपने उसको बोला। हमारा परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा।" चाहत की मां ने न्यू ईयर पर अपनी बेटी की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा, "हमने जब-जब तुमसे पूछा है कि तुम्हारी और अविनाश की क्यों नहीं बनती है, तो तुमने हमें क्या बताया था? कि हम अविनाश को इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि वो लड़कीबाज है। लेकिन फिर अविनाश भी चुप नहीं रह पाए और बोले- चाहत तुमने बाकी सारी चीजें बताईं? जो सेट पर..." जहां चाहत मामले को दबाने की कोशिश करती नजर आईं वहीं एक्ट्रेस की मां ने कहा- अरे कुछ नहीं.. बताओ।
चाहत की मां ने लगा दी रजत की क्लास
आगे क्या हुआ यह जानने के लिए हमें शो का एपिसोड देखना होगा। चाहत पांडे की मां बिग बॉस हाउस में रजत दलाल की भी क्लास लगाती दिखाई पड़ीं, क्योंकि चाहत को छोड़कर सभी फ्रीज थे, तो ऐसे में चाहत की मां ने पूछा- चाहत के लिए आप यूज करते हैं, यूज एंड थ्रो शब्द। जाहिर है कि शो में चाहत की मां काफी सारा ड्रामा और एक्शन लेकर आने वाली हैं। लेकिन क्या उसकी वजह से चाहत को गेम में रफ्तार मिलेगी? यह भी काफी अहम सवाल है जिसका जवाब हमें आगे मिलेगा।
ये भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने शेयर की साल की बेस्ट तस्वीरें, बेटियों संग आई नजर