BB 18 : खतरों के खिलाड़ी विनर करण वीर मेहरा मांगना चाहते हैं सलमान खान से माफी, जानें क्यों
2 months ago | 5 Views
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे हैं। अपने दोस्त और पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या से उन्हें गहरा धक्का लगा है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने शो होस्ट करना जारी रखा। इसमें कई कंटेस्टेंट्स हैं, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर रहे करण वीर मेहरा भी शामिल हैं। करण ने बिग बॉस हाउस जाने से पहले दिए एक इंटरव्यू में रियलिटी शो को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह सलमान से माफी मांगना चाहते हैं।
क्यों मांगनी होगी माफी
'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में करण वीर मेहरा ने कहा कि मैं बिग बॉस का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। यह बड़ा प्लेटफॉर्म है और इसमें ज्यादा चैलेंज है, क्योंकि खतरों के खिलाड़ी 14 में ज्यादा फिजिकल स्ट्रेंथ दिखानी थी, लेकिन यह इमोशनल और मेंटल स्ट्रेंथ दोनों को लेकर है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस शो का भी विनर बनकर आऊंगा। जब करण से पूछा गया कि आपने और करण वाही ने यंग फैन की तरह सलमान के घर के आगे उनसे मिलने के लिए हॉर्न बजाया था और अब आप उनके साथ स्टेज शेयर करने जा रहे हैं। क्या यह आपके लिए सपने के सच होने जैसा है? इस पर एक्टर ने कहा, 'हां बिल्कुल, यह किसी सपने के सच होने जैसा ही है। इसी के साथ मुझे डर लग रहा है, क्योंकि हॉर्न वाली स्टोरी सामने आ गई है। ऐसे में सबसे पहले मुझे उनसे मााफी मांगनी होगी।''
'सलमान से मुझे बेशुमार मोहब्बत'
सलमान खान को लेकर करण ने आगे कहा, 'उनसे मुझे बेशुमार मोहब्बत है। वो पुरुषों में मेरे क्रश हैं (रोहित शेट्टी) तो ये (सलमान खान) मेरे सच्चे प्यार हैं।' एक्टर ने बताया कि वह बिग बॉस हाउस में जिम, फोन, फैमिली को मिस करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वैसे तो अंदर जिम है, लेकिन अपना ट्रेनर और अपना जिम अलग होता है। ज्यादा कुछ मिस नहीं करूंगा।' जब एक्टर से पूछा गया कि बिग बॉस 17 के हिस्सा रहे आपके दोस्त अभिषेक कुमार ने आपको टिप्स दी है, तो इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैंने किसी से बात नहीं की है कि मैं बिग बॉस में जा रहा हूं।
इससे पहले बिग बॉस देखा?
करण ने इंटरव्यू में बताया कि मैंने इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला, अंकिता लोखंडे और विकी जैन वाले ही सीजन देखे थे और वो भी टुकड़ों में। कभी आखिरी में, तो कभी बीच में। एक्टर से उनके करियर में सबसे पसंदीदा शो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकता, सभी बढ़िया थे। मैंने अपना पूरा 100 फीसदी दिया। इसी वजह से एक का नाम लेना सही नहीं होगा। बता दें कि एक्टर अपने करियर में पवित्र रिश्ता, बातें कुछ अनकही सी समेत कई शो में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: यश ने किया कन्फर्म, रामायण में बनेंगे रावण; कहा- यह सबसे एक्साइटिंग किरदार है
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !