BB 18: शिल्पा के सामने आएगा करणवीर का काला सच, आग में घी डालने का काम करेंगे सलमान खान
1 month ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा शो में देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां सलमान खान अशनीर ग्रोवर की क्लास लगाते नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ शिल्पा के सामने जब करणवीर मेहरा की हकीकत आएगी तो उनके पांव तले जमीन खिसक जाएगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वीकेंड का वार में सलमान खान शिल्पा को बताएंगे कि कैसे टाइम गॉड टास्क के दौरान करणवीर ने जाकर रजत दलाल के सामने उनकी बुराई की और कहा कि वह किसी एक तरफ अपना रुझान नहीं रख पाती हैं, जिससे साफ है कि वो किसी की साइड नहीं हैं।
शिल्पा के सामने आएगा करणवीर का सच
दरअसल शिल्पा को एक लेटर पढ़ने के लिए दिया गया जिसमें लिखा था कि दोनों तरफ अच्छा बनना चाहती है शिल्पा, जब आप हर तरफ झुकाव रखते हो तो आप किसी के लिए भी स्टैंड नहीं ले पाते। इसके नीचे करणवीर मेहरा का नाम लिखा हुआ था। शिल्पा को समझते देर नहीं लगी कि यह बात करणवीर मेहरा ने उनके लिए कही है। यह सच जानकर शिल्पा के चेहरे के हावभाव बदल गए। सलमान खान ने आग में घी डालते हुए शिल्पा शिंदे को बताया- जब आप जख्मी हुई थीं, दर्द में थी, परेशानी थीं, तब करणवीर ने जाकर रजत को शुभकामनाएं देते हुए यह कहा कि तुम जीत गए।
अशवीर ग्रोवर से होगा सलमान का सामना
शिल्पा शिंदे वाले इस सीक्वेंस के बाद एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अशनीर ग्रोवर के साथ सलमान खान की मुलाकात दिखाई गई है। बता दें कि जब यह प्रोमो वीडियो सामने आया था कि सलमान खान BharatPay के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर से सवाल जवाब करेंगे तो यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। अब रविवार के एपिसोड में सलमान खान उस वीडियो को लेकर अशवीर ग्रोवर को घेरेंगे। फैंस इस एपिसोड को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं, क्योंकि दोनों की यह बातचीत काफी दिलचस्प होने वाली है।
ईशा को अपनी मां से मिलेंगे जीत के टिप्स
इसके अलावा नए प्रोमो वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि बिग बॉस ईशा को एक सरप्राइज देंगे। बिग बॉस कंटेस्टेंट ईशा को उनकी मां से मिलवाएंगे। वीडियो में दिखाया गया है कि ईशा की मां उन्हें समझा रही हैं कि ईशू दोस्ती अच्छे से निभाओ, लेकिन अपने आपको उसमें खो मत देना बस। ईशा अपनी मां से सवाल करती हैं कि मैं कुछ चीजों को लेकर भावुक हो जाती हूं, क्या वो गलत है? इस सवाल के जवाब में ईशा की मां ने कहा कि बिलकुल गलत नहीं है, लेकिन तुम अपने मुद्दे क्यों नहीं उठाती हो बेटा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में आने वाली हैं नई वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, मेकर्स लगाने वाले हैं ग्लैमर का तड़काHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान