BB 18: काम्या पंजाबी ने ईशा पर उठाया सवाल, कहा- उसने अपनी मां की शॉल के साथ सेक्रिफाइज क्यों किया जबकि उसे...?
1 month ago | 5 Views
Bigg Boss 18 Update: सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। इस वक्त घर में टास्क को लेकर घमासान मचा हुआ है। हर कोई जीत को लेकर एक-दूसरे पर भारी पड़ता दिख रहा है। दर्शक ही नहीं, ब्लकि स्टार्स भी बिग बॉस को फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट को लेकर स्टार्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं। इसी बीच एक बार फिर से टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने एक बार फिर से बिग बॉस को लेकर रिएक्ट किया। इस बार काम्या ने एक कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए कमेंट किया।
काम्या ने इस कंटेस्टेंट के सेक्रिफाइज को बताया ड्रामा
काम्या पंजाबी ने जिस कंटेस्टेंट पर सवाल उठाया वो कोई और नहीं, बल्कि ईशा सिंह हैं। काम्या ने सोशल मीडिया पर ईशा को लेकर लिखा, 'ईशा ने अपनी मां की शॉल के साथ सेक्रिफाइज क्यों किया? कुछ समझ नहीं आया...उसको तो राशन वैसे भी मिल ही रहा था ना। हम्मम्म...वह कौन सा कार्ड था।' काम्या ने सीधा ईशा की चाल समझ कर उसका मजाक उड़ाया।
विवियन को लेकर मेकर्स पर निकाली थी भड़ास
बता दें कि इससे पहले काम्या ने विवियन डीसेना को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें लिखा था, 'ये क्या है कलर्स का लाडला? और क्यों? ये उन्हें ही बैकफायर करेगा। यहां कोई किसीका लाडला नहीं है। सिर्फ गेम है सब कुछ।' इसके साथ ही काम्या के इस ट्वीट पर यूजर्स के भी कमेंट आए, जिसमें सभी ने उसकी बात को सही बताया। कई यूजर्स ने यहां तक लिखा था कि लाडला बोलकर विवियन का गेम खराब किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 38 साल बड़े सनी देओल संग रोमांस करने पर उर्वशी बोलीं- उस रिकॉर्ड को तोड़ 60 साल के हीरो के साथ...