
BB 18:भाईचारे का डंका बजाने वाले इन दो कंटेस्टेंट की दोस्ती हुई खत्म, नेशनल टीवी पर जमकर हुई लड़ाई
4 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 अब वक्त के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार कंटेस्टेंट से कहीं ज्यादा बिग बॅस एक्टिव दिख रहे हैं। वो न सिर्फ कंटेस्टेंट पर नजर रख रहे हैं, बल्कि उनके साथ पूरी तरह से घुल मिलकर उनके पोल भी खोलते दिख रहे हैं। कंटेस्टेंट अपने गेम के आगे अपनी दोस्ती तक का लिहाज नहीं कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी की बीच भी हुआ। वीकेंड के वार में उनके बीच जमकर लड़ाई हुई और दोनों के दिल की बात नेशनल टीवी पर आ गई।
टूट गई रजत-दिग्विजय की दोस्ती
रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक-दूसरे पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रजत, दिग्विजय से बोलते हैं कि मेरे को भाई न बोलता है...। इस पर दिग्विजय कहते हैं कि तू भाई है। इस पर रजत गुस्से में कहते हैं कि भाई न बोल, भाई वो होते हैं जो बिना बात के भी साथ खड़े होकर अंदर जाते हैं। जब कहीं भी कुछ होता है तो साथ खड़े होते हैं ये नहीं पूछते कि क्या ममाल है। इतना बोलने के बाद मेरे से बोलता है कि तू मेरे को भाई नहीं मानता। मेरे को घुमाना मत। इस पर दिग्विजय कहते हैं कि भाई से बात करता हूं। इस पर रजत चिल्लाते हुए कहते हैं कि तू भाई बोलता क्यों है दिक्कत तो सारी यही हैं।
शो से आउट हुईं एलिस
बीते दिनें बिग बॉस 18 से और एलिमिनेशन हुआ। इस शो से एलिस कौशिक का पत्ता साफ हो गया है। एलिस से पहले इस शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान-शाहरुख की गाड़ी पर कूद पड़े थे ऋतिक, करण अर्जुन का प्रिंट देखकर हुई थी बहुत निराशा