BB 18: सीजन की शुरुआत में ही आया फिनाले वाला ट्विस्ट, वीकेंड का वार में होगा धमाकेदार एक्शन
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस हाउस में जो चीजें सीजन का ग्रैंड फिनाले से पहले होती हैं, वो इस बार सीजन की शुरुआत में ही होती नजर आ रही हैं। चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा का झगड़ा लगातार बढ़ता देखकर मेकर्स ने दोनों के घरवालों को बुला लिया। नए प्रोमो वीडियो में अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की मां को अपने बच्चों के झगड़े का निपटारा करते और आमने-सामने बैठकर सफाई मांगते देखा जा सकता है। इस झगड़े में जहां अविनाश की मां अपने बेटे को डिफेंड करती दिखीं तो वहीं दूसरी तरफ चाहत की मां उन पर भारी नजर आईं।
शुरुआत में ही आ गया फिनाले वाला ट्विस्ट
प्रोमो वीडियो में चाहत पांडे बता रही हैं कि किस तरह अविनाश उनके लिए 'प्यार करता हूं' और 'भीगा हुआ देखना चाहता हूं' जैसी बातों का इस्तेमाल किया करते थे। इस पर अविनाश की मां ने कहा कि उसने यह बात सभी के सामने मजाक के तौर पर कही थी। यह सुनते ही चाहत की मां भड़क गईं और शो में सिर ढंककर बैठीं चाहत की मां ने कहा- सुनो, पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता है। इस झगड़े में आगे अविनाश की मां को यह दलील देते देखा जा सकता है कि लड़कियों की ही इज्जत होती है, लड़कों की कोई इज्जत नहीं होती?
अविनाश पर भारी पड़ीं चाहत पांडे की मां
अविनाश की मां के यह कहते ही चाहत पांडे ने 'वाह वाह' कहकर टॉन्ट मारा और अविनाश भड़क गए। उन्होंने कहा- तमीज से बात करो। तब चाहत की मां ने फिर से अपनी बेटी को डिफेंड किया और कहा- तमीज मत सिखाना अविनाश यहां पर बैठकर। जितनी तमीज तुम्हारे अंदर है ना वो जेल के अंदर से पूरी इंडिया ने देखी है तुम्हारी तमीज। एक तरफ जहां अविनाश और चाहत पांडे का झगड़ा बिग बॉस हाउस में अलग ही लेवल पर जा चुका है, वहीं दूसरी तरफ वीकेंड का वार में भाईजान करणवीर मेहरा की क्लास लगाएंगे।
सलमान ने लगाई करणवीर मेहरा की क्लास
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को समझा रहे हैं कि आपके जीवन में यह दुख है कि आप बाहर परिवार नहीं जोड़ पाए और यहां भी आप परिवार नहीं जोड़ पा रहे हैं। आप कोई भी चीज कंप्लीट नहीं कर पाते हैं। इसलिए करणवीर मेहरा आप यह जो कोने-कोने में कर रहे हो। मैं कहता हूं कि यह आप खुले में करो ना। आप विवियन को बोलते हो कि आपकी ऑडियंस नहीं है क्या, आप कर क्या रहे हो। तो यार आपकी भी तो ऑडियंस है। आप क्या कर रहे हो।
ये भी पढ़ें: रोमांस किंग शाहरुख खान को नहीं पसंद हैं लव स्टोरीज, कभी खुशी कभी गम की हेलीकॉप्टर एंट्री से थे निराश