BB 18: बिग बॉस ने चाहत पांडे को दी अनूठी सजा, विवियन डीसेना से दादागिरी पड़ेगी भारी?

BB 18: बिग बॉस ने चाहत पांडे को दी अनूठी सजा, विवियन डीसेना से दादागिरी पड़ेगी भारी?

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस का यह सीजन कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आया है जिन्हें समझ पाना कई बार फैंस के लिए भी मुश्किल हो रहा है। रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा और इस वीकेंड का वार में एक और खिलाड़ी घर से बेघर हो गया। लेकिन एपिसोड की आखिर में अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो दिखाया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि इस बार एक ऐसे खिलाड़ी को घर की कमान दी गई है जिससे असल में कई कंटेस्टेंट परेशान हो चुके हैं। बिग बॉस 18 के इस नए प्रोमो वीडियो में चाहत पांडे को घरवालों पर जबरन हुक्म चलाते और अपनी मनमर्जी थोपते देखा जा सकता है।

मजाक-मजाक में रजत को लग गई चोट

असल में जब गार्डन एरिया में रजत दलाल और आरफीन बैठे होते हैं तब चाहत पांडे वहां से गुजर रही होती हैं। चाहत पांडे रजत को गुड नाइट बोलती हैं, और तब रजत दलाल अपने हाथ के साथ-साथ अपना पैर भी उनकी तरफ वेव करते हुए उन्हें गुड नाइट कहते हैं। यह बात चाहत को बुरी लग जाती है और वह एक वास से उनके पैर पर हिट करती हैं। रजत दर्द से छटपटा उठते हैं। अगली सुबह रजत बताते हैं कि उनके पैर में अभी तक दर्द बना हुआ है।

चाहत पांडे नहीं मानती हैं अपनी गलती

तब चाहत बताती हैं कि यह क्या तरीका है कि कोई पैर से मुझे गुड नाइट बोल रहा है। रजत ने कहा कि मैंने तो ऐसे ही हंसी मजाक में किया था। लेकिन चाहत खुद को डिफेंड करते हुए कहती हैं कि और जो उसने लात दिखाई मुझे वो नहीं देखा जाएगा। चाहत पांडे ने साफ कहा कि अगर कोई मुझे इस तरह लात दिखाएगा तो मैं तोड़ दूंगी उसकी लात। प्रोमो वीडियो में आगे चाहत पांडे को विवियन डीसेना से भी बहस करते देखा जा सकता है। दरअसल विवियन चाहत के फैले पड़े कपड़ों को हटाने की बात कह रहे थे।

क्या विवियन डीसेना से पंगा पड़ेगा भारी

हालांकि चाहत वो कपड़े हटाने से साफ इनकार कर देती हैं। चाहत ने साफ कहा- नहीं हटेंगे ये कपड़े। आज मुझे धोने हैं। विवियन जब खुद ही कपड़े हटाना शुरू कर देते हैं तो चाहत वुमेन कार्ड खेलते हुए कहती हैं कि आप इस तरह एक लड़की का कंटेनर नहीं छू सकते। चाहत को भड़कते देख विवियन ने कहा कि चिल्ला मत। अपनी गलती मान लिया कर। लेकिन असली ट्विस्ट तो इसके बाद आएगा जब बिग बॉस बावजूद इन बदतमीजियों के चाहत पांडे को मॉनिटर बना देंगे और उनसे हर घरवाले को उसकी ड्यूटी असाइन करने को कहेंगे।

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस फिल्म में 48 सुपरस्टार्स ने किया था कैमियो, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 148 करोड़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More