BB 18: क्या वाकई विवियन के लिए बायस्ड हैं शो के मेकर्स? बाहर आकर शहजादा धामी ने दिया यह जवाब
1 month ago | 5 Views
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों का नाम काफी चर्चा में रहा। सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कमजोर कंटेस्टेंट बाहर होते जा रहे हैं और बाकियों के साथ यह सफर आगे बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस के इस सीजन के खिलाड़ियो में शहजादा धामी से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा रहे एक्टर लेकिन बिग बॉस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। प्रीमियर एपिसोड में उन्होंने YRKKH में मेकर्स के साथ हुए अपने झगड़े वाली बात से सुर्खियां जरूर बटोरीं, लेकिन इसके बाद वह पब्लिक से खास कनेक्ट नहीं कर पाए।
सोशल मीडिया पर लगातार उठ रहा सवाल
दर्शकों का भी धीरे-धीरे शहजादा धामी से अटैचमेंट खत्म होने लगा और वोटों की कमी के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया। बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया पर जो सबसे बड़ा सवाल है वो यह कि क्या बिग बॉस के मेकर्स इस सीजन में विवियन डीसेना को फेवर कर रहे हैं? क्या विवियन डीसेना इस सीजन के तय विजेता हैं? सोशल मीडिया पर सीजन की शुरुआत से ही कई फैंस दावा कर रहे हैं कि यह सीजन देखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि साफ दिख रहा है कि विवियन डीसेना ही यह शो जीतने वाले हैं। तो क्या वाकई मेकर्स विवियन के लिए बायस्ड हैं? सुनिए बाहर आ चुके एक्टर शहजादा धामी का जवाब।
क्या वाकई बिग बॉस के लाडले हैं डीसेना?
शहजादा धामी ने विवियन डीसेना को घर में मिले 'लाडला' वाले टैग पर जवाब दिया। पिछले दिनों एविक्शन के बाद बिग बॉस हाउस से बाहर आ चुके एक्टर शहजादा धामी ने बताया, "मैं दावे से नहीं कह सकता कि मेकर्स उसके लिए बायस्ड हैं या नहीं, लेकिन एक बात कह सकता हूं कि 'लाडला' वाले टैग को विवियन डीसेना ने बहुत गंभीरता से लिया गया है। वह भ्रम की दुनिया में जी रहा है और उस टैग को लेकर गालियां देता है और सोचता है कि वो कुछ भी कर सकता है। उसे लगता है कि वो किसी से भी जैसे भी चाहे बात कर सकता है। मैं उसका भ्रम तोड़ने की राह पर ही चल रहा था।"
शिल्पा और रजत को लेकर कही ये बातें
शहजादा धामी ने शिल्पा शिरोदकर की तारीफ की लेकिन उन्हें डिप्लोमैटिक भी कहा। एक्टर ने बताया, "मैंने उन्हें नॉमिनेट किया क्योंकि वह करण और विवियन के बीच फंसकर रह गई हैं और भूल गई हैं कि वो यहां गेम खेलने आई हैं। उन्हें अपने खेल पर फोकस करने की जरूरत है, वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और मैंने उन्हें यह बात समझाने की कोशिश की थी। वह बहुत अच्छी महिला हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। रजत दलाल को दी गई धमकियों के सवाल पर शहजादा ने कहा कि वो झगड़ा उसी ने शुरू किया था। एक्टर ने कहा कि उन्होंने बस उनकी बातों का जवाब दिया था ताकि उन्हें खामोश कर सकें।
ये भी पढ़ें: अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में इस कपल को नहीं किया गया था इन्वाइट, दूरबीन से देखा था पूरा फंक्शन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश