BB 18: विवियन पर करणवीर का पर्सनल अटैक, रोस्ट सेगमेंट में बच्ची को लेकर किया कमेंट

BB 18: विवियन पर करणवीर का पर्सनल अटैक, रोस्ट सेगमेंट में बच्ची को लेकर किया कमेंट

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आ चुका है और जल्द ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि विनिंग ट्रॉफी किसके घर जाएगी। लेकिन विजेता के नाम का फैसला करने से पहले मेकर्स ने बिग बॉस हाउस में एक रोस्ट सेगमेंट रखा जिसमें खिलाड़ियों को 2 टीमों में बांट दिया गया था। दोनों टीमों ने एक दूसरे की टांग खींची और उन्हें एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किया। लेकिन इस दौरान माहौल थोड़ा गर्म हो गया जब करणवीर मेहरा ने विविया डीसेना की बेटी को लेकर कमेंट कर दिया। जिसे बाद में बहुत ज्यादा पर्सनल जाने की वजह से घेरा गया और 'खतरों के खिलाड़ी 11' के विनर करणवीर मेहरा को बैकफुट पर आना पड़ा।

करणवीर का विवियन पर पर्सनल अटैक

बात रोस्ट सेगमेंट की करें तो करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और रजत दलाल एक टीम में थे और अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और विवियन डीसेना को एक टीम में रखा गया था। कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी इस रोस्ट सेगमेंट में जज बने थे। जब करणवीर मेहरा की विवियन डीसेना को रोस्ट करने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि सभी को उनके (विवियन के) बारे में पता है, उनकी खुद की बेटी उन्हें घर के अंदर पहचान नहीं पाई थी। करणवीर मेहरा ने कहा, "बच्चा बच्चा तुझे जानता है, और तेरे को अपनी बच्ची पहचानती नहीं।"

विवियन को नहीं रास आया यह मजाक

हालांकि विवियन डीसेना को यह बात बिलकुल हजम नहीं हुई। जब करणवीर मेहरा ने यह बात कही तो कोई भी नहीं हंसा और वह फौरन ही अगली बात पर चले गए। फिर मधुबाला फेम एक्टर ने कहा, "ये पर्सनल था। मैंने मजाक किया तेरे साथ।" करणवीर मेहरा ने भी बिना देर किए फौरन माफी मांग लेने में ही भलाई समझी, क्योंकि उन्हें भी वक्त रहते अपनी गलती का अहसास हो गया था। लेकिन विवियन डीसेना करणवीर मेहरा की माफी को नजरअंदाज कर गए। सेगमेंट के बाद विवियन ने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

विवियन डीसेना ने गुस्से में तोड़ी बोतल

विवियन डीसेना ने एक बोतल टेबल पर फेंकी और वॉशरूम की तरफ अकेले चले गए। अपने अंदाज में विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा को यह भी बता दिया कि उनकी बेटी सिर्फ 2 साल की है। अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने रोस्टिंग के दौरान करणवीर मेहरा को 'बेकार इंसान' कहकर ट्रोल किया और कहा कि वह अपनी सभी हदें पार कर चुके हैं। अविनाश ने रोस्ट सेगमेंट के दौरान कहा, "इसका असली रूप दिखता नहीं बाहर? ये दिखाता नहीं या कट कर देता है? साला किस टाइमप का आदमी है।"

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Finale: करणवीर से लेकर रजत दलाल तक, फिनाले में होंगी ये दमदार परफॉर्मेंस

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # विवियनडीसेना    

trending

View More