
BAFTA Film Awards 2025: भारतीय फैंस फिर हुए मायूस, जानिए किस कैटेगरी में किसने मारी बाजी
1 month ago | 5 Views
BAFTA Film Awards 2025: 78वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित हुए। बाफ्टा को सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में गिना जाता है। इस साल 'कॉन्क्लेव' और 'एमिलिया पेरेज' को सबसे ज्यादा (12 और 11) कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया। पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन इज लाइट' पर इस साल सभी भारतीयों की नजर थी, लेकिन 'गोल्डन ग्लोब्स' के बाद अब 'बाफ्टा' में भी इसे हार का सामना करना पड़ा। इस अवॉर्ड शो का सबसे बड़ा, यानि बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'कॉन्क्लेव' ने जीता।
भारतीय फैंस को फिर होना पड़ा मायूस
शाम को यादगार बनाने में फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' का भी हाथ रहा। इसने कई कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते। एड्रियन ब्रॉडी ने इसी फिल्म (द ब्रूटलिस्ट) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता और फिल्म 'एनोरा' के लिए मिकी मैडिसन बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में बाजी मार ले गईं। बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म में भी भारतीय फैंस को मायूस होना पड़ा, क्योंकि यहां पर 'एमिलिया पेरेज' बाजी मार ले गई। अन्य किस-किस कैटेगरी में किन कलाकारों ने अवॉर्ड जीते, यहां जानिए बाफ्टा 2025 की पूरी लिस्ट।
'बाफ्टा 2025' के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट फिल्म - ‘कॉन्क्लेव’
ब्रिटिश फिल्म - ‘कॉन्क्लेव’
बेस्ट डायरेक्टर - ब्रैडी कॉर्बेट, ‘द ब्रूटलिस्ट’
बेस्ट एक्टर - एड्रियन ब्रॉडी, ‘द ब्रूटलिस्ट’
बेस्ट एक्ट्रेस - मिकी मैडिसन, ‘एनोरा’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - कीरन कल्किन, ‘ए रियल पेन’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - जो सलदाना, ‘एमिलिया पेरेज’
बेस्ट राइजिंग स्टार (जनता द्वारा वोट किया गया) - डेविड जोंसन
बेस्ट आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश डेब्यू - ‘नीकैप’ निर्देशक रिच पेपिएट
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - जेसी ईसेनबर्ग, ‘ए रियल पेन’
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीन प्ले - पीटर स्ट्रॉघन, ‘कॉन्क्लेव’
बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म - ‘एमिलिया पेरेज’
बेस्ट म्यूजिकल स्कोर - डैनियल ब्लमबर्ग, ‘द ब्रूटलिस्ट’
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - लोल क्रॉली, ‘द ब्रूटलिस्ट’
बेस्ट एडिटिंग - ‘कॉन्क्लेव’
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - ‘विकेड’
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - ‘विकेड’
बेस्ट साउंड - ‘ड्यून: पार्ट 2’
बेस्ट कास्टिंग - ‘एनोरा’
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - ‘ड्यून: पार्ट 2’
बेस्ट मेकअप और हेयर - ‘द सब्सटेंस’
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म - ‘वालेस और ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल’
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म - रॉक, पेपर, सिजर
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन - ‘वांडर टू वंडर’
बेस्ट चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म - ‘वालेस और ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल’
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री - ‘सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी’
सिनेमा में उत्कृष्ट ब्रिटिश योगदान - ‘मेडिसिनेमा’
बाफ्टा फेलोशिप - वारविक डेविस
ये भी पढ़ें: प्रतीक की शादी में बब्बर फैमिली के शामिल होने पर बोलीं प्रिया बनर्जी, जिन मौसियों ने बड़ा किया…