'ऐ! तेरे से मेरे से...', घर में पहला नॉमिनेशन, विवयन और चाहत के बीच हुई बड़ी लड़ाई

'ऐ! तेरे से मेरे से...', घर में पहला नॉमिनेशन, विवयन और चाहत के बीच हुई बड़ी लड़ाई

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन से ही घर के कुछ सदस्यों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के दिए पहले ही टास्क को कर पाने में घरवाले फेल हो गए। पहले टास्क में फेल होने के बाद अरफीन खान, अविनाश और करणवीर मेहरा के बीच हल्की बहस देखने को मिली। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। शो के नए प्रोमो में सीजन का पहला नॉमिनेशन हो रहा है। इस दौरान विवयन डीसेना और चाहत पांडे के बीच बड़ी लड़ाई होगी।

करणवीर और गुणरत्न के बीच बहस

शो का प्रोमो जो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है पहले गुणरत्न सदावर्ते और करणवीर मेहरा के बीच बहस होती है। करणवीर गुणरत्न सदावर्ते को नॉमिमेट करते हुए कहते हैं कि 'ऐसा लग रहा है कि गुणरत्न जी अलग गेम में हैं।' इसके बाद, गुणरत्न सदावर्ते कहते हैं, "करणवीर नाम है इनका, मैं जानता नहीं हूं इनको।" इसपर करण कहते हैं, "आपको मेरा नाम पता होना चाहिए।" तब गुणरत्न कहते हैं, “नहीं जानता हूं, डंके की चोट पर कह रहे हैं।" प्रोमो में गुणरत्न इसके बाद जोर से हंसते नजर आते हैं।

विवयन और चाहत पांडे के बीच बड़ी बहस

इसके बाद, चाहत पांडे नॉमिनेशन में विवयन डीसेना का नाम लेती हैं। वो कहती हैं कि इनमें बहुत एटीट्यूड है। इसपर विवयन खड़े होकर कहते हैं, "और वो एटीट्यूड तब आता है जब सामने वाला बदतमीजी करता है।" चाहत जवाब में कहती हैं कि आपसे पूछा नहीं बिग बॉस ने। फिर विवयन कहते हैं, "तेरे से बात करी?" इतना सुनते ही चाहत भड़क जाती हैं और कहती हैं- "ऐ, तेरे से मेरे से मत करना। इसके बाद विवयन अपने होठों पर उंगली रख उन्हें चुप होने का इशारा करते नजर आते हैं।"

इन तीन सदस्यों को मिली खास पावर

प्रोमो वीडियो में देखने को मिलता है कि करणवीर, अविनाश और ईशा को बिग बॉस स्पेशल पावर देते हैं। बिग बॉस तीनों सदस्यों को एक नाम चुनने को कहते हैं जो जेल में बंद रहेगा। करणवीर गुणरत्न का नाम लेते हैं। इसपर गुणरत्न बड़ा तमाशा करते हैं। वो कहते हैं उन्हें जेल में जाना मंजूर नहीं है। गुणरत्न अपने अंदाज में ऊंची आवाज में कहते हैं- "सवाल टॉर्चर का नहीं, भूमिका का होता है। हम कोर्ट में भी ऐसी ही भूमिका रखते हैं। मैं नहीं जाउंगा। मैं अभी क्विट हो जाता हूं। मैनें अन्न त्याग और पानी त्याग किया है। ये नेशनल टीवी पर जाएगा।" प्रोमो में दिखाई पड़ रहा है कि सभी घरवाले गुणरत्न को समझाने की कोशिश करते हैं। इसपर गुणरत्न और जोर से चिल्लाते हैं- मत करो।

ये भी पढ़ें: जूनियर एनटीआर ने दर्शकों पर मढ़ा ‘देवरा’ के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का दोष

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More