हार्दिक पांड्या से दूर प्यार से घिरी हैं नताशा, बताया कैसी जी रही हैं लाइफ

हार्दिक पांड्या से दूर प्यार से घिरी हैं नताशा, बताया कैसी जी रही हैं लाइफ

4 months ago | 31 Views

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्तांकोविक सर्बिया में बेटे अगस्तय और पेरेंट्स के साथ रह रही हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने डेली लाइफ के अपडेट देती रहती हैं। अब नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह गाड़ी में बैठी हैं और बाहर देख रही हैं। फोटो के साथ नताशा ने कुछ लाइन्स लिखी हैं।

प्यार से घिरी हैं नताशा

नताशा ने लिखा है, 'भगवान द्वारा निर्देशित, प्यार से घिरी हुई, ग्रैटिट्यूड में जी रही हूं। अच्छा एक्सपीरियंस है।' नताशा, हार्दिक से दूर होकर अब वहां मूव ऑन कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

पिछले साल की थी दोबारा शादी

बता दें कि नताशा और हार्दिक ने 2020 में शादी की थी। वहीं पिछले साल यानी फरवरी 2023 में दोनों ने हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। शादी काफी ग्रैंड थी और इसमें बेटा अगस्तय भी शामिल हुआ था। दोनों ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की घोषणा की।

4 साल साथ रहने के बाद हुए अलग

स्टेटमेंट में लिखा था, '4 साल तक साथ रहने के बाद मैंने और हार्दिक ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया है। हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है साथ में और हमें लगता है यही हमारे लिए सही है। यह हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि हम एक परिवार के तौर पर बढ़े हैं। हम अगस्त्य का पूरा ध्यान रखेंगे और साथ में मिलकर उसकी परवरिश करेंगे।'

ये भी पढ़ें: रणवीर शौरी के कृतिका मलिक को किस करने पर अरमान बोले- वह 51 साल का है और उसकी सोच...

#     

trending

View More