अविनाश ने अरफीन और सारा पर साधा निशाना, लोग बोले- ये तो ऋतिक को चेकअप कराने की सलाह दे रहा है
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस ने करणवीर मेहरा, रजत दलाल, सारा अरफीन खान, चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका अर्जुन को ‘टाइम गॉड’ का टास्क दिया। वहीं विवियन डीसूजा को संचालक बनाया। जैसे ही विवियन ने सारा को टास्क से आउट किया सारा का पारा चढ़ गया। सारा ने खूब तमाशा किया। सारा ने सिर्फ विवियन को ही नहीं, उनके दोस्तों को भी खूब खरीखोटी सुनाई। इस दौरान, अरफीन खान, सारा को समझाने की बजाए विवियन, अविनाश, ईशा और एलिस पर निशारा साधने लगे।
भड़के अविनाश
सारा और अरफीन की बातें सुनने के बाद अविनाश का दिमाग खराब हो गया। अविनाश ने कहा, ‘ये माइंड कोच हैं!!! इनकाे ही माइंड कोचिंग की जरूरत है जिन्होंने इनसे ट्रेनिंग ली है, प्लीज अपना चेकअप करवा लेना कि आप सही हैं या नहीं। गधे हैं ये दोनों।’
क्या बोले लोग?
दरअसल, जब अरफीन और सारा ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी तब उन्होंने बताया था कि वे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के माइंड कोच हैं। ऐसे में जब अविनाश ने कहा कि जिन्होंने इनसे ट्रेनिंग ली है वो प्लीज अपना चेकअप करवा लेना तब लोग इसे ऋतिक रोशन से जोड़कर देखने लगे। लोगों को लग रहा है कि अविनाश इनडायरेक्टली ऋतिक रोशन को अपना चेकअप करवाने के लिए कह रहे हैं।
केआरके ने भी किया ट्वीट
केआरके ने लिखा, ‘मानसिक रूप से परेशान अरफीन खान और सारा खान, ऋतिक रोशन की माइंड कोच हैं, तो आप ऋतिक की मानसिक स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। #BiggBoss18’
यहां देखिए अविनाश का वीडियो
ये भी पढ़ें: जब रणबीर पर भड़के थे ऋषि कपूर, फिल्म करने से किया था मना… अनंत महादेवन ने सुनाया किस्सा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस # अविनाश # ऋतिकरोशन