अविनाश ने फिर खोया आपा, विवियन पर बुरी तरह भड़के, बोले- तू है कौन?
15 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, घर के सदस्यों का खेल एक एक करके सामने आ रहा है। शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में घर के दो दोस्तों- विवियन और अविनाश के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली है। राशन को लेकर हो रही बात के बीच अविनाश को विवियन पर बेहिसाब बरसते देखा जा सकता है। वहीं, विवियन भी अविनाश को जवाब देते नजर आ रहे हैं।
राशन को लेकर घरवालों को लगा झटका
बिग बॉस के मंगलावार के एपिसोड में देखने को मिला कि चुम ने टाइम गॉड बनने के लिए घर का राशन दाव पर लगा दिया। इसके बाद, सभी घरवाले चुम पर बुरी तरह बरसते हैं। बिग बॉस चुम से कहते हैं कि वो घर में सारा बचा राशन स्टोर रूम में रेख दें। सारा अपना राशन छिपा लेती हैं। सारा के पास बचा हुआ राशन छोड़कर चुम बाकी घर का राशन स्टोर रूम में रख देती हैं। लेकिन सभी घरवाले स्टोर रूम से राशन लेकर खाने लगते हैं।
विवियन -अविनाश की हुई लड़ाई
इसके बाद बिग बॉस चुम को टाइम गॉड के पद से हटा देते हैं। साथ ही, घरवालों से कहते हैं कि जितना राशन बचा है वहीं, उनका इस हफ्ते का राशन होगा। शो के नए प्रोमो में भी विवियन और अविनाश के बीच राशन को लेकर झगड़ा देखने को मिला है। विवियन कहते हैं कि अगर हम सारा राशन स्टोर रूम में रख देते हैं तो हो सकता है कि हमें डबल राशन मिल जाए। इस पर अविनाश कहते हैं कि अब सबको महान बनना है। मैं नहीं सुन रहा किसी की। इसपर विवियन फिर राशन रखने की बात कहते हैं। तब रजत कहते हैं कि ये है कौन? फिर अविनाश विवियन से कहते हैं कि आप अपना इंटेनशन सबपर थोप क्यों रहे हो? इसपर विवियन कहते हैं कि अगर तुझे लगता है कि थोप रहा हूं, तो मत फॉलो कर।
रजत और करणवीर के बीच हुई लड़ाई
फिर अविनाश की आवाज आती है कि अब ज्यादो हो रहा है। तू है कौन? कंटेस्टेंट है ना तो कंटेस्टेंट बनकर रहो, बिग बॉस मत समझो खुद को। ईशी अविनाश को समझाती नजर आती हैं। शो का प्रोमो काफी दिलचस्प है। वहीं, प्रोमो में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच में भी लड़ाई देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें: BB18: अविनाश ने तोड़ी बोतलें और फेंकी कुर्सियां, कशिश-ईशा की इस बात पर आया गुस्सा?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # अविनाशमिश्रा # विवियन