
अविनाश मिश्रा ने पकड़ी बिग बॉस की घपलेबाजी? 'वीकेंड का वार' को लेकर मेकर्स पर दागे सवाल
3 months ago | 5 Views
अविनाश मिश्रा ने 'बिग बॉस' और शो के मेकर्स पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार को फराह खान ने होस्ट किया है और उन्होंने एक मेडल देते हुए करणवीर मेहरा को सम्मानित किया। फराह खान ने करणवीर मेहरा की जमकर तारीफ की और इस शो को 'द करणवीर मेहरा शो' बता दिया। फराह खान ने यहां तक कह दिया कि इस सीजन के सभी खिलाड़ी बस करणवीर मेहरा के इर्द-गिर्द ही घूम रहे हैं और पिछली बार जब एक खिलाड़ी के साथ ऐसा किया गया था तो वह विनर बनकर निकला था।
अविनाश मिश्रा ने उठाए मेकर्स पर सवाल
जहां एक तरफ करणवीर मेहरा के फैंस को ये बातें बड़ी रास आईं, तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे खिलाड़ियों के सपोर्टर्स को ये बातें नागवार गुजरीं। बिग बॉस 18 का हिस्सा रहे करणवीर मेहरा तो खुशी से फूले नहीं समाए लेकिन बाकी घरवालों के सीने पर सांप लोटने लगे। ज्यादातर खिलाड़ी जहां खामोश रहे तो वहीं दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा ने इस मुद्दे पर खुलकर बोलने का फैसला किया। अविनाश मिश्रा ने ना सिर्फ बिग बॉस को, बल्कि शो के मेकर्स को भी कटघरे में खड़ा किया और उन पर भेदभाव का आरोप लगाया।
एपिसोड की शूटिंग के बाद उठाए सवाल
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस तक' ने इस बारे में एक X पोस्ट किया कि जब भी वह या उनका ग्रुप नॉमिनेट किया जाता है तो हमेशा कोई ना कोई बाहर हो जाता है, लेकिन जब भी करणवीर मेहरा का ग्रुप नॉमिनेट होता है तब कोई एविक्ट नहीं होता। बिग बॉस तक ने अपनी पोस्ट में लिखा, "वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग के बाद अविनाश मिश्रा को बिग बॉस और शो के मेकर्स पर सवाल उठाते देखा गया।" अविनाश ने भेदभाव किए जाने से लेकर एविक्शन तक पर सवाल उठाए।
करण की बारी पर क्यों नहीं होता एविक्शन?
बिग बॉस तक की पोस्ट के मुताबिक, "अविनाश मिश्रा ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है कि जब भी करणवीर मेहरा का ग्रुप नॉमिनेट होता है तब कोई एविक्शन नहीं किया जाता, और जब भी उनका ग्रुप नॉमिनेट होता है तब हमेशा कोई ना कोई एविक्ट हो जाता है।" इस पोस्ट पर दर्शकों का रिएक्शन भी देखने लायक है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- यह सब सलमान खान और मेकर्स की वजह से हो रहा है, क्योंकि अगर आपने नोटिस किया हो तो उनका मिजाज अब ऐसा रहने लगा है कि वो तो कभी गलती कर ही नहीं सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अमोल पालेकर ने की राजेश खन्ना की आलोचना, बोले- अपने को-स्टार्स का अपमान…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश