‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर…’, पहलगाम हमले पर हिना खान के बॉयफ्रेंड का पोस्ट देख लोगों को आया गुस्सा

‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर…’, पहलगाम हमले पर हिना खान के बॉयफ्रेंड का पोस्ट देख लोगों को आया गुस्सा

12 days ago | 5 Views

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। 28 बेगुनाहों की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। इस घटना पर लोग अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। स्टार्स भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों जहां टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इस घटना को लेकर पोस्ट शेयर किया था। वहीं, अब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की एक कविता वायरल हो रही है। कई यूजर्स रॉकी के इस पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है। रॉकी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'भाई, औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा है, फिर पूर्वजों को क्यों भुलाकर भाई, भाई को काटे जाता है? क्यों कातिल और लुटेरों को, तू मान कर अपना माजी? जला रहा है फूलों को, और माली को दफनाता है। एक आयत को क्यों पढ़कर भाई, तू भूला पूरा इतिहास? क्या वजह है तेरे गुस्से की, तू क्यों यह शहर जलाता है?'

Hina Khan's breakup with Rocky Jaiswal did not happen- रॉकी जयसवाल के साथ  नहीं हुआ हिना खान का ब्रेकअप | Zoom TV

क्यों दिलों में आग लगाता है?

रॉकी ने आगे लिखा, ‘माना मैं पूज रहा पत्थर को, तू भी तो चूमे काबा को, पर एक नहीं हैं हम दोनों, ये कौन तुझे सिखाता है? गांधार में बदला, सिंध में बदला, तू बदला पंजाब मेवाड़ में। तू बदल गया भाई, इंसान नहीं अब, जो पुरखों को भुलाता है! जो सांझा था वो टूट गया, जो अपना था वो छूट रहा है। तू आखिरत की आद में भाई, क्यों दिलों में आग लगाता है? ये बता क्या भारत तेरी भी मां नहीं है, क्या हिंद तेरा सगा नहीं है? जब एक लहू है दोनों का, क्यों घाव मुझे लगता है? चल क्यों न फिर तू और मैं, हों एक और जोड़ें टुकड़ों को। एक नया हिंद बनाने को, तेरा ये भाई बुलाता है!’

रॉकी के इस पोस्ट पर फूटा लोगों का गुस्सा

रॉकी जयसवाल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स रॉकी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्यों फसाद फैला रहे हो भाई।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'हम उनके भाई नहीं हैं न कभी होंगे।' ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की दोस्त हैं पहलगाम में शहीद हुए विनय की पत्नी, बोले- उसने फोन पर रोते हुए कहा…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हिना खान     # पहलगाम    

trending

View More