
बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली, अल्लू अर्जुन ने किया था वरुण को फोन; हमें पता था…
4 months ago | 5 Views
एटली की वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। अभी पुष्पा 2 का कब्जा थिएटर्स पर जमा ही है। इस बीच कयास लगने लगे हैं कि दोनों फिल्में एक-दूसरे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभावित कर सकती हैं। कुछ लोग इसे क्लैश भी बोल रहे हैं। हालांकि एटली इस बात से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि अल्लू अर्जुन उनके अच्छे दोस्त हैं। एटली ने बताया कि रीसेंटली अल्लू अर्जुन ने वरुण धवन से बात की थी।
पता है कैसे हैंडल करना है
एटली अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। दर्शक भी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2 थिएटर्स में है और बेबी जॉन रिलीज हो रही है, इस पर मुंबई के एक इवेंट में एटली बोले, 'यह एक इकोसिस्टम है। मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम बेबी जॉन दिसंबर के चौथे वीक में रिलीज कर रहे हैं, यह कोई हेड-टु-हेड टक्कर नहीं है। तो इसे क्लैश मत कहिए। यहां कोई कॉन्फ्लिक्ट वाली बात नहीं है। हमें पता था कि पुष्पा 2 अगस्त से दिसंबर में शिफ्ट हो गई है, हमने अपनी फिल्म क्रिसमस के लिए प्लान की थी। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और हमें पता है कि इसे कैसे हैंडल करना है।'
सलमान के साथ फिल्म
एटली ने अल्लू अर्जुन के फोन के बारे में भी बताया। एटली बोले, 'उन्होंने (अल्लू) मुझे फिल्म के लिए बधाई दी और वरुण से भी बात की। इस इकोसिस्टम में अच्छी दोस्ती और प्यार है।' एटली शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह सलमान खान के साथ धमाकेदार फिल्म प्लान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: करीना कपूर के लाडले का क्यूट वीडियो वायरल, शरारती जेह स्टेज पर बने हाथी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा2 # अल्लूअर्जुन # बेबीजॉन # वरुणधवन