मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी, केएल राहुल के साथ पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी
1 month ago | 5 Views
केएल राहुल के लिए साल 2025 बेहद खास होने वाला है। दरअसल, केएल राहुल की पत्नी और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। जी हां, अथिया शादी के दो साल बाद मां बनने वाली हैं। ये खुशखबरी किसी और ने नहीं बल्कि केएल राहुल और अथिया ने खुद इंस्टाग्राम पर कोलैब पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने बताया कि अगले साल उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
पोस्ट शेयर कर लिखा…
केएल राहुल और अथिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हमारा सुंदर आशीर्वाद बहुत जल्द आने वाला है।’ इसके बाद, दोनों ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए 2025 लिखकर बच्चे के कदमों के निशान बनाए। इतना ही नहीं, तारे और नजरबट्टू भी बनाया। यहां देखिए उनका पोस्ट।
सेलेब्स दे रहे हैं बधाई
जब से अथिया और केएल राहुल ने पोस्ट शेयर की है तब से बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, ‘OMG! बधाई हो! मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।’ रिद्धिमा कपूर साहनी और हुमा कुरैशी ने दिल वाले इमोजी बनाए। वहीं अथिया के भाई अहान शेट्टी इमोशनल हो गए।
बना अजीब संयोग
संयोग से केएल राहुल ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की थी। वहीं अब उन्होंने पहले बच्चे के जन्म की खुशी भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सुनाई है।
ऑस्ट्रेलिया में हैं केएल राहुल
बता दें, केएल राहुल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! #