आसिम रियाज का डराने वाला ट्वीट नियति फतनानी की तरफ इशारा? लिखा- कुछ लोगों को चेहरे पर…

आसिम रियाज का डराने वाला ट्वीट नियति फतनानी की तरफ इशारा? लिखा- कुछ लोगों को चेहरे पर…

3 months ago | 59 Views

खतरों के खिलाड़ी 14 कंटेस्टेंट आसिम रियाज का ट्वीट चर्चा में है। इसमें उन्होंने बिना नाम लिए किसी को मारने का इशारा किया है। आसिम का ट्वीट नियति फतनानी के उनसे रिलेटेड एक बयान के बाद आया है तो कई लोगों को लग रहा है कि आसिम ने ऐसा नियति के लिए लिखा है। दरअसल नियति ने रीसेंटली खतरों के खिलाड़ी में रोहित शेट्टी और आसिम रियाज के बीच झगड़े के बारे में बात की थी।

आसिम हुए हिंसक

आसिम ने ट्वीट किया है, 'कुछ लोगों को चेहरे पर एक हाई-फाइव की जरूरत होती है वो भी एक कुर्सी के साथ।' इस ट्वीट पर कई तरह के कमेंट्स हैं ज्यादातर लोग आसिम को ही ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कई लोग डिकोड कर रहे हैं कि आसिम ने ये किसके लिए लिखा होगा।

लोगों ने आसिम को किया ट्रोल

एक यूजर का कमेंट है, हां आप उन्हीं लोगों में से एक हैं। एक ने लिखा है, और कुछ लोगों को जरा डाउन टु अर्थ हो जाना चाहिए। एक और कमेंट है, अपनी बात कर रहे हो क्या। एक ने लिखा है, कुछ काम-धंधा कर ले कुछ भी लिखता रहता है। एक ने लिखा है, बिग बॉस से बाहर आ जाओ भाई।

नियति ने बताई थी झगड़े की कहानी

नियति फतनानी ने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में बताया था, जब ये आसिम वाला एपिसोड हुा तो रोहित बहुत कुछ बोल सकते थे। उनके बॉडीगार्ड्स आ गए थे। आसिम रोहित सर के बहुत करीब था। नियति ने बताया गया था कि एपिसोड के फाइनल कट में काफी चीजें काट दी गई थीं। आसिम जितना टीवी पर दिखा उससे कहीं ज्यादा गुस्से में था।

ये भी पढ़ें: IIFA 2024 इवेंट में राणा दग्गुबाती ने सबके सामने छुए शाहरुख खान के पैर, एक्टर ने देखें फिर क्या किया

#     

trending

View More