हिमांशी के जन्मदिन पर आसिम रियाज ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- भाभी का वेलकम करो
1 month ago | 5 Views
'बिग बॉस 13' के घर में नजर आ चुके आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी बी-टाउन में काफी मशहूर थी। फैंस दोनों को एक साथ देखना काफी पसंद करते थे। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका और वो अलग हो गए। दोनों ब्रेकअप का ऐलान करने के बाद से ही लगातार खबरों में बने हुए हैं। ऐसे में अब आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना के जन्मदिन पर ऐसा पोस्ट किया, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स हैरान हैं।
हिमांशी के जन्मदिन पर आसिम ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, बीते दिनों यानी 27 नवंबर को हिमांशी खुराना का जन्मदिन था। इस मौके पर हिमांशी के फैंस और दोस्तों ने उन्हें उनके 31वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी। लेकिन इस मौके पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड आसिम रियाज के एक ऐसा पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हिमांशी के बर्थडे के दिन आसिम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिस्ट्री गर्ल संग कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आसिम कश्मीर में वक्त बिताते नजर नजर आ रहे हैं। फोटो में वो हाउस बोट पर बैठे दिख रहे हैं।
मिस्ट्री गर्ल संग दिखे आसिम
तस्वीरों में आसिम ने अपने चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ है और वह कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। उनके साथ इन तस्वीरों में उनकी मिस्ट्री गर्ल नरज आ रही है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। मिस्ट्री गर्ल ने अपने फेस को कैमरे से छुपाया है और फोटो में उनकी पीठ दिख रही है। इन फोटोज के सामने आते ही लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये उनकी नई गर्लफ्रेंड है। फिलहाल ये लड़की कौन है इस बात की पुष्टि अभी तक न आसिम ने की और ही उस लड़की ने।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किए जमकर कमेंट्स
आसिम रियाज की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर नेटिजन्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'भाभी हैं साथ में।' एक दूसरा लिखता है, 'चलो सब भाभी का वेलकम करो।' एक ने लिखता है, 'रियाज ने "फाइनली मूव ऑन कर लिया है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ...तुम भंगन दिखती हो, जरीना वहाब से किसने कहा था ऐसा, कई साल बाद खोला राज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#