आसिम रियाज ने अभिषेक कुमार के लुक पर किया आपत्तिजनक कमेंट? जानें सच
1 month ago | 5 Views
आसिम रियाज और अभिषेक कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर झगड़ा शुरू हुआ था। उसके बाद सोशल मीडिया पर भी गहमागहमी दिखाई दी। अब एक कमेंट विवाद का विषय बना हुआ है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि अभिषेक के वीडियो पर यह कमेंट आसिम रियाज ने किया है। वीडियो में अभिषेक लड़की के गेटअप में हैं। आसिम के नाम से लिखा है, मेरे पास 10 का खुल्ला नहीं है। हालांकि अब आसिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि यह उनका कमेंट नहीं हैं।
आसिम ने किया घटिया कमेंट?
बिग बॉस 17 के खिलाड़ी अभिषेक कुमार हाल ही में लड़कियों के गेटअप में तैयार हुए थे। उन्होंने लाल रंग का घाघरा चोली पहना था। लिपस्टिक और बिंदी भी लगाई थी। अब कई सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है कि अभिषेक के क्लिप पर आसिम का कमेंट है। कमेंट में लिखा है, आ गया अपनी औकात पे, लेकिन मेरे पास 10 का खुल्ला नहीं है।
आसिम बोले, फेक अकाउंट
यह पोस्ट वायरल होने के बाद कई लोग आसिम को घमंडी बता रहे हैं और अभिषेक के सपोर्ट में हैं। हालांकि आसिम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, फेक अकाउंट अलर्ट, यह मेरा कमेंट नहीं हैं।
किसी ने की घटिया हरकत
ऐसा माना जा रहा है कि आसिम के किसी पुराने कमेंट को एडिट करके किसी ने अभिषेक के लिए घटिया मैसेज लिख दिया है। अब दोनों के फैन क्लब्स के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: झगड़े में आउट ऑफ कंट्रोल हुए रजत दलाल, धक्का-मुक्की में चोटिल हुई फीमेल कंटेस्टेंट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# आसिम रियाज # अभिषेक कुमार